Deputy CM Arun Sao fell due to platform collapse in Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार शाम मंच टूटने से डिप्टी सीएम अरुण साव नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गये। इससे मंच टूट गया और साव समेत कई नेता नीचे गिर गये। दो दिन पहले कोरबा में मंच टूटने से मंत्री लखनलाल देवांगन गिर गये थे।
दरअसल मानस मंच में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह में साव भी शामिल हुए, जहां विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में मौजूद आम लोगों को संबोधित किया। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार लोरमी पहुंचे साव का जगह-जगह स्वागत किया गया। पुराने बस स्टैंड पर हो रहे कार्यक्रम में साव भी शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के अनुसार सीएम के शपथ के तत्काल बाद पहला काम छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृति किया। किसानों के हित में मोदी की गारंटी का दूसरा बड़ा काम पिछले दो वर्षों के धान की बोनस की राशि किसानों को देकर पूरा किया है, जो कहे हैं वो करके दिखाएंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS