छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG के किस नेता के पास कितनी संपत्ति ? सत्ता जाते ही बढ़ी भूपेश बघेल की दौलत, जानिए लखमा, ताम्रध्वज, संतोष समेत किसके पास कितना कैश ?

Chhattisgarh Congress Leader Income Increased Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हाथ से सत्ता जाने के तीन महीने के भीतर ही भूपेश बघेल का बैंक बैलेंस 50 लाख रुपये से बढ़कर करीब 1.5 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी का बैंक बैलेंस 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.5 करोड़ रुपये हो गया. नामांकन के दौरान बघेल द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास फिलहाल 1 करोड़ 30 लाख 56 हजार 420 रुपये नकद हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उनके पास 56 लाख 3923 रुपये थे.

Chhattisgarh Congress Leader Income Increased Loksabha Election 2024: पूर्व सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के पास फिलहाल 2 करोड़ 70 लाख 62 हजार 656 रुपए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उनके पास 1 करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रुपए थे। इसी तरह पूर्व मंत्री कवासी लखमा और ताम्रध्वज साहू की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है।

कवासी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कवासी लखमा और बीजेपी ने महेश राम कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस नेता कवासी लखमा संपत्ति के मामले में बीजेपी प्रत्याशी महेश राम से काफी आगे हैं. इसके साथ ही पिछली सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा की संपत्ति भी राज्य में सरकार आने के बाद बढ़ी है. नामांकन के दौरान कवासी लखमा द्वारा दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास 49 लाख 55 हजार 530 रुपये नकद हैं.

विधानसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने शपथ पत्र दिया था तो उनके पास 34 लाख 71 हजार 40 रुपये नकद थे. कवासी लखमा के अलावा उनकी पत्नी कवासी बुधरी की आय में बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में उनके पास नकदी और बैंक खाते में 28 लाख 70 हजार 560 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि विधानसभा चुनाव में उनके पास 21 लाख 77 हजार 739 रुपये थे.

ताम्रध्वज साहू की नकद राशि में बढ़ोतरी

महासमुंद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की आय भी बढ़ी है। वर्तमान में ताम्रध्वज साहू के पास 1 करोड़ 70 लाख 38 हजार 680 रुपये नकद हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उनके पास 1 करोड़ 46 लाख 47 हजार 738 रुपये नकद थे. कांग्रेस प्रत्याशी साहू नकदी और संपत्ति के मामले में भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी से कई गुना आगे हैं।

संतोष पांडे के पास अपनी कार नहीं है

राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी बने संतोष पांडे ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के नाम पर एक बाइक है. वर्तमान सांसद संतोष पांडे के पास अपना चार पहिया वाहन नहीं है. नकदी की बात करें तो संतोष पांडे के पास 1 लाख 8 हजार रुपये हैं.

भोजराज के पास नकदी से ज्यादा आभूषण

कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के पास कुल संपत्ति में नकदी से ज्यादा आभूषण हैं. हलफनामे के मुताबिक, भोजराज के खुद के खाते में 1 लाख 60 हजार रुपये और पत्नी के खाते में 1 लाख रुपये हैं, जबकि बैंकों में करीब 7 लाख रुपये जमा हैं. पत्नी के गहनों की कीमत 6 लाख 83 हजार रुपये बताई जा रही है, जबकि भोजराज के पास 3 लाख 20 हजार रुपये के गहने हैं.

माननीयों की आय का साधन व्यवसाय एवं खेती

Chhattisgarh Congress Leader Income Increased Loksabha Election 2024: संसदीय चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की आय का स्रोत मानदेय, परिवहन व्यवसाय और खेती है। भाजपा नेता संतोष पांडे ने मानदेय के अलावा किराया लेना भी आय का जरिया बताया है। वहीं नगद पैसा रखने के मामले में कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों से ज्यादा उनके पाटर्नर आगे हैं।

देखिए लिस्ट-

 


 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button