छत्तीसगढ़देश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में BJP के 11 लोकसभा प्रत्याशी तय ! दावेदारी में सियासी चेहरों की बाढ़, जानिए किस सीट से लड़ेंगे विजय बघेल और सरोज पांडेय ?

Chhattisgarh BJP Lok Sabha Candidate By Name Saroj Pandey Korba Vijay Baghel Durg: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. इनकी घोषणा भी कभी भी कर दी जाएगी. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दो सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं. खबर है कि कोरबा से सरोज पांडे और दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

दिल्ली में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णु देव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए. दिल्ली से लौटने के बाद अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है. जल्द ही लिस्ट आ सकती है.

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू समेत कई दिग्गजों का नाम, किस सीट में ज्यादा और किसमें कोई आवेदन नहीं ?

जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे

साव ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष संभावित उम्मीदवारों पर विस्तार से चर्चा की गई है और जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा विचार के बाद उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सक्षम और जिताऊ चेहरे को चुनाव में उतारेगी.

छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेंगे BJP

साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश का माहौल मोदीमय है. जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता नरेंद्र मोदी की योजनाओं और कार्यों से प्रभावित है, यहां की जनता 11 की 11 सीटें मोदी जी को देगी. उपमुख्यमंत्री अरुण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही हार मान चुकी है. उनके बड़े नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं.

बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई

सरगुजा लोकसभा सीट- कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजय नाथ सिंह, रामकिसुन सिंह की उम्मीदवारी पर विचार।

रायगढ़ लोकसभा सीट– आरपी साय, गोमती साय, सुषमा खलको, गेंदलाल कंवर, सत्यानंद राठिया, शांता साय, गणेशराम भगत, रजनी राठिया के नाम पर चर्चा।

जांजगीर लोकसभा सीट- गुरुदयाल पटले, कमलेश जांगड़े, राजेश्वर पटले, वेदराम मनहरे, नवीन मार्कंडेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कमला पाटले, गुहाराम अजगले, संतोष लहरे, अंबेश जांगड़े के नाम चर्चा में हैं।

कोरबा लोकसभा सीट- सरोज पांडे प्रबल दावेदार हैं, वहीं इस सीट के लिए विकास महतो, डॉ. शर्मा, देवेन्द्र पांडे, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, जगत बहादुर के नामों पर भी विचार किया गया.

बिलासपुर लोकसभा सीट- इस सीट से रजनीश सिंह, प्रफुल्ल शर्मा, लखनलाल साहू, तोखन साहू, बृजेंद्र शुक्ला, ललित मखीजा, डॉ. विनोद तिवारी, अमर अग्रवाल प्रबल दावेदार हैं।

दुर्ग लोकसभा सीट- इस सीट के लिए मौजूदा सांसद विजय बघेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, दीपक ताराचंद साहू, सरोज पांडे और घनश्याम बारले के नाम भी चर्चा में हैं।

राजनांदगांव लोकसभा सीट- यहां से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, फुलबासन बाई, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और वर्तमान सांसद संतोष पांडे प्रबल दावेदार हैं।

रायपुर लोकसभा सीट – यहां से वर्तमान सांसद सुनील सोनी के अलावा लक्ष्मी वर्मा, अंबिका यदु, संजय श्रीवास्तव, केदारनाथ गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, बृजमोहन अग्रवाल के नाम चल रहे हैं।

महासमुंद लोकसभा सीट- सीट के लिए चंदूलाल साहू और चुन्नीलाल साहू के नाम पर चर्चा हुई है.

कांकेर लोकसभा सीट– इस सीट के लिए भोजराज नाग, विकास मरकाम और मौजूदा सांसद मोहन मंडावी, राधेलाल नाग के नाम पर विचार किया जा रहा है.

बस्तर लोकसभा सीट- सीट के लिए रूप सिंह मंडावी, दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप, महेश गागड़ा और ओजस्वी मंडावी के नाम पर चर्चा चल रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button