छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू समेत कई दिग्गजों का नाम, किस सीट में ज्यादा और किसमें कोई आवेदन नहीं ?

List of Congress contenders for 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) से पहले छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी कांग्रेस से एक कदम आगे है. बीजेपी किसी भी वक्त अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस में अभी तक नामों का पैनल तैयार नहीं हुआ है, जबकि पीसीसी की लगभग सभी सीटों पर दावेदारों ने आवेदन कर दिया है.

List of Congress contenders for 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh: जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा 23 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि बस्तर से एक भी अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जांजगीर-चांपा से पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया और रायपुर से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम भी चर्चा में है.

नेताओं ने चुनाव लड़ने इच्छा जाहिर की

List of Congress contenders for 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh: बता दें कि कोई भी पूर्व मंत्री लोकसभा के लिए चुनाव नहीं लड़ा है. वहीं कुछ दिग्गज नेताओं ने पीसीसी की जगह सीधे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने चुनाव लड़ने इच्छा जाहिर की है.

11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी का कब्जा

राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ दो सीटें हैं. यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव से मेल खाता है, जब कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सत्ता में थी। जबकि इस बार बीजेपी पिछले सभी चुनावों से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में है.

कांग्रेस की ओर से कोई खास तैयारी नहीं

ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनौती बड़ी है, हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई खास तैयारी नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस के दावेदारों की सूची पर नजर डालें तो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल हैं. सबसे खास बात ये है कि इस बार सभी सीटों पर उम्मीदवारों में चेहरे ज्यादा हैं और नए नाम भी हैं.

इन नेताओं ने इन सीटों पर दावा किया

बस्तर लोकसभा सीट: हरीश लखमा, मोहन मरकाम
सरगुजा लोकसभा सीट: डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानुप्रताप सिंह, शशि सिंह।
रायगढ़ लोकसभा सीट:  श्रवण कुमार सिदार, जयमाला सिंह, हृदयराम राठिया।
कोरबा लोकसभा सीट: ज्योत्सना महंत, आलोक कुमार यादव।
बिलासपुर लोकसभा सीट:  राजेंद्र धीर, राजेंद्र शुक्ला, लेखराम साहू।
राजनांदगांव लोकसभा सीट:  ममता चंद्राकर, राजेश शुक्ला, छन्नी साहू, हेमा देशमुख।
दुर्ग लोकसभा सीट:  प्रतिमा चंद्राकर, राजेंद्र साहू।
रायपुर लोकसभा सीट: विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला, के सूरज, शंकरलाल साहू, संजय माहेश्वरी, अजीत मढ़रिया, अरुण ताम्रकार।
महासमुंद लोकसभा सीट: अमरजीत चावला, चन्द्रशेखर शुक्ला, विनोद सेवन चंद्राकर, आनंद पवार, रवि निषाद, शंकरलाल साहू, गणेश राम साहू, राजेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू, जेनीराम साहू, होरीलाल साहू।
कांकेर लोकसभा सीट: बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, लक्ष्मी ध्रुव, नितिन पोटाई, देवचंट मतलम, राजकुमारी दीवान, सरजू राम, टंकेश्वर ध्रुव।
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट: डॉ. शिव डहरिया, मंजूलता अनंत, महेंद्र पाटिल, जयंत सिंह कामले, शैलेन्द्र बंजारे, दुष्यंत कुमार, अमृतलाल सोनकर, राजमहंत सरजू, साक्षी युगल किशोर बंजारे, रमेश, भाखरानंद, कौशल्या, रमेश धृतलहरे, अशोक राजवाल, पीआर खूंटे, करुणा कुर्रे, प्रेमचंद जायसी, लता जाटवर, सरजू बर्मन, पप्पू बघेल, गनपत चौहान।

बस एक बार बैठक

List of Congress contenders for 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh: कांग्रेस ने पिछले महीने जनवरी में लोकसभा चुनाव के लिए चयन समिति और चुनाव समिति की बैठक आयोजित की थी, जिसमें रजनी पाटिल, सचिन पायलट और अन्य पदाधिकारी शामिल थे. तब से यह सामान कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ है.

कांग्रेस का वॉर रूम तैयार है

List of Congress contenders for 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh: कांग्रेस ने लोकसभा वॉर रूम तैयार कर लिया है. इसमें लोकसभा के जिम्मेदार बुद्धिमान व्यक्तियों को भी नियुक्त किया गया है. हाल ही में सीसीपी प्रमुख दीपक बैज ने वॉर रूम का जायजा लिया और चुनावी तैयारियों की जानकारी भी ली.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button