Chhattisgarh- Couple’s romance on moving bike in Bilaspur, VIDEO: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चलती बाइक पर युवक-युवती के बीच फिल्मी स्टाइल में रोमांस का वीडियो सामने आया है। इसमें एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर एक युवक के गले से चिपकी नजर आ रही है। दोनों आधी रात को सड़क पर बेखौफ घूम रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक-युवती की यह हरकत यातायात नियमों का उल्लंघन भी है। इस दौरान दोनों की जान को भी खतरा हो सकता था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात युवक-युवतियां तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे। इसी बीच लड़की सामने बैठ गई और युवक से लिपट गई।
बाइक कोरबा पासिंग की है
आधी रात को सड़क पर चलते युवक-युवती के रोमांस का किसी ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो में युवक बाइक चलाता नजर आ रहा है जबकि उसकी गर्लफ्रेंड टंकी पर बैठकर उससे चिपकी हुई नजर आ रही है। वीडियो में बाइक का नंबर भी साफ नजर आ रहा है. बाइक कोरबा गुजर रही है।
यातायात नियमों की अनदेखी की
इस तरह फिल्मी स्टाइल में बाइक पर स्टंट करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक लड़की को हेलमेट पहनकर बाइक पर लड़के के पीछे बैठना चाहिए। युवक और युवती दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
आईपीसी की धारा 279 में सजा का प्रावधान
सड़क पर ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 279 के तहत सड़क पर जल्दबाजी या लापरवाही से गाड़ी चलाने से किसी की भी जान को खतरा हो सकता है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आरोपी को जेल जाना पड़ सकता है।
जेल की सज़ा को 6 महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें एक हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसा अपराध एक से अधिक बार करने पर जेल और जुर्माना दोनों से दंडित करने का प्रावधान है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS