छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट से 2 बच्चों की मौत: खेत में मासूमों के उड़े चीथड़े, इसी जिले में 12 नक्सली हुए थे ढेर

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी बम विस्फोट से 2 बच्चों की मौत हो गई. खेलते-खेलते बच्चे बोदगा गांव के उस खेत में पहुंच गए, जहां आईईडी पड़ा हुआ था. खेलते समय अचानक ब्लास्ट हो गया जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: दरअसल, बोदगा गांव इंद्रावती नदी के पार स्थित है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण शव को खाट पर लादकर भैरमगढ़ अस्पताल ले जा रहे हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने प्रारंभिक तौर पर आईईडी ब्लास्ट से मौत की पुष्टि की है.

शुक्रवार को 12 नक्सली मारे गये

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: आपको बता दें कि 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था. सभी शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: मौके से बीजीएल, बंदूकें, नक्सली वर्दी, कठपुतली, दवाइयां और विस्फोटक मिले हैं। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ और डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं. इस साल जनवरी से अब तक 131 दिनों में जवानों ने 103 नक्सलियों को मार गिराया है.

बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: जानकारी के मुताबिक गंगालूर के पीडिया में हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े नेताओं के जुटने की सूचना मिली थी.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: इसके बाद फोर्स ने तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा से संयुक्त अभियान चलाया. सुबह से ही डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत 1200 से ज्यादा फोर्स के जवानों ने इलाके को घेर लिया था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button