छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

अवैध संबंध का ताना मारती थी पत्नी, पति ने मार डाला: उधारी चुकाने के बदले दोस्त को भी मर्डर में मिलाया, एक साल पहले हुई थी शादी

Bemetara wife murder accused husband and friend arrested: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पत्नी अपने पति की चरित्र पर शक करती थी। वो सास-ससुर की सेवा और इज्जत भी नहीं करती थी। इसलिए पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार पारा वार्ड न. 18 का है।

दरअसल, 12 अप्रैल को आरोपी मो. शहजादा शेखानी (26) ने अपने दोस्त मो. मुस्तकिम शेखानी से मार्केट में उधारी के पैसे चुकाने के बदले पत्नी आशिफा परवीन की हत्या में सहयोग करने कहा। जिसके बाद वह तैयार हो गया था। पुलिस ने 18 अप्रैल को मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ताना मारती थी पत्नी

आरोपी शहजादा ने बताया कि, करीब एक साल पहले जब भी वो काम से बाहर जाता था, तब उसकी पत्नी आशिफा अपने मायके चली जाती थी। वह उसके माता-पिता की सेवा और इज्जत नहीं करती थी। मेरा दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का शक करती थी। ताना भी मारती थी। इससे तंग आ गया था। 11 अप्रैल को आशिफा ससुराल में ईद न मनाकर अपने मायके चली गई। रात को घर भी आई। इसलिए उसने दोस्त के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई।

दो जोड़ी ग्लव्स खरीदे, गला दबाकर की हत्या

आरोपियों ने 2 जोड़ी ग्लव्स खरीदा और आशिफा के कमरे में गए। कमरे में वह सो रही थी। तभी गला दबाकर उसे मार डाला। फिर अपने परिवार और रिश्तेदारों को मौत की जानकारी देते हुए घर बुलाया। परिजनों ने पूछा कि आशिका की मौत कैसे हो गई।

मौत की सुनाई मनगढंत कहानी

तब आरोपी ने मनगढंत कहानी सुनाते हुए कहा कि आशिफा को उसने रात में चाय बनाने के लिए कहा, तो उसने बेचैनी लगने की बात कही। सुबह डॉक्टर के पास ले जाने कहा था। लेकिन उसकी मौत हो गई।

शिवनाथ नदी के बहते पानी में फेंका दुपट्टा

दूसरे दिन कफन-दफन से पहले नहलाने की रस्म के दौरान हत्या के समय पहने अपने कपड़े और पैर बांधने में इस्तेमाल किए दुपट्टे को शिवनाथ नदी में फेंक दिया। परिजनों के शक होने पर जब दफन लाश को बाहर निकाला गया, तो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट दम घुटने से मौत होना बताया गया। पुलिस ने वारदात का सीन रिक्रिएट भी कराया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button