Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चेरा में बुधवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला। शरीर पर मारपीट और चोटों के निशान मिले हैं। मृतिका पूजा यादव के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस एंगल से मामले की जांच कर रही है. मामला डिंडो चौकी क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: घटना के बाद से पति और ससुर फरार हैं। ग्राम लवलीकला, झारखंड निवासी पूजा यादव (22) की शादी 2 मई 2023 को ग्राम चेरा निवासी आशीष यादव से सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। पूजा के परिजनों ने बताया कि शादी के दौरान दहेज के तौर पर 5 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये का सामान दिया गया था.
Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: आरोप है कि इसके बाद भी आशीष यादव दहेज में रकम की मांग कर अपनी पत्नी पूजा को प्रताड़ित करता था. इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर हत्या की धारा 302, साक्ष्य छुपाने की कोशिश की धारा 201 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
पैसे भेजने के बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ
Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: पूजा के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि बेटी ने ससुरालवालों द्वारा लगातार पैसे की मांग कर प्रताड़ित किये जाने की बात बतायी थी. जिस पर फरवरी में आशीष यादव के फोन पे खाते में 55 हजार रुपये भेज दिए गए। एक मोबाइल भी खरीद कर दे दिया. इसके बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ और वे पैसों की मांग कर पूजा को परेशान करते रहे।
बताया कि वह रात में भाग गई थी, सुबह कुएं में शव मिला
Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: 14 मई की रात करीब 11:30 बजे पूजा के माता-पिता को उसके पति आशीष यादव ने फोन पर सूचना दी कि पूजा किसी के साथ भाग गयी है. सुबह 7 बजे माता-पिता ने अपने परिचित महेंद्र गुप्ता को उनके घर भेजा. महेंद्र गुप्ता को जब संदेह हुआ तो वह घर के पास स्थित कुएं के पास गये, जहां पूजा का शव दिखा.
मायके पक्ष के आने पर तनाव
पूजा यादव का शव कुएं में मिलने की सूचना मिलने पर पिता राजेंद्र यादव व अन्य परिजन चेरा पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर डिंडो पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों ने पति आशीष यादव, ससुर जयप्रकाश यादव, रीता यादव, मनीष यादव, नितेश यादव पर पूजा की पिटाई कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया.
हंगामे के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोपहर एक बजे पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पूजा के शरीर पर मारपीट के निशान और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. पूरे घर में खून साफ़ करने और इत्र छिड़कने के साक्ष्य भी मिले। पुलिस ने वाड्रफनगर में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।
हत्या के एंगल से जांच चल रही है
Chhattisgarh Balrampur Woman dead body found in well: डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल प्रसाद राजवाड़े ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने के साक्ष्य मिले हैं। इसलिए पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS