छत्तीसगढ़स्लाइडर

अंबिकापुर: बैंक के अंदर ही किसान का झोला काटकर 20 हजार की उठाईगिरी, सीसी टीवी में कैद हुई घटना

विस्तार

अंबिकापुर के सरगुजा जिले के सीतापुर में सहकारी बैंक में पैसे निकालने आया किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। किसान ने बैंक से पैसे निकालने के बाद झोले में पैसे रखे। झोला काटकर उठाईगिरों ने पैसे पार कर दिए। यह घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है।

 

जानकारी के अनुसार सीतापुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजापुर निवासी किसान सहदेव बुधवार दोपहर पैसे निकालने के लिए सहकारी बैंक पहुंचा था। सवा तीन बजे उसने बैंक में अपने खाते से 20 हजार रुपये निकाले। बैंक से पैसे निकालने के बाद किसान ने पैसे अपने पास रखे झोले में डाले और बैंक में ही खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। इस बीच अज्ञात उठाईगिरों ने उसका झोला काट दिया और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

किसान को बैंक से बाहर निकलने के बाद झोला कटा हुआ दिखा और पैसे नहीं मिले तो वह हड़बड़ा गया। आसपास खोजबीन के बाद उसने शाम को सीतापुर थाने पहुंच मामले की शिकायत की। पुलिस ने छानबीन करते हुए सहकारी बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा तो किसान के पास खड़े तीन संदिग्ध दिखे। इनमें एक युवती थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि युवती एवं दो अन्य संदिग्ध किसान पर नजर रखे हुए थे और उन्होंने ही झोला काटकर पैसे गायब कर दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है। 

बदमाशों के गिरोह के सक्रिय होने की आशंका 

सरगुजा सहित आसपास के जिलों में लंबे समय तक नट गिरोह इस तरह की उठाईगिरी को अंजाम देता रहा है। पिछले कुछ सालों से नट गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटनाएं बंद हो गई थीं। आशंका है कि नट गिरोह या कोई अन्य गिरोह फिर सक्रिय हुआ है। इससे घटनाएं बढ़ने की आशंका है।

Source link

Show More
Back to top button