छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kabirdham: एसबीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे रुपये, सात लोगों को लगाया आठ लाख का चूना, गिरफ्तार

विस्तार

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी लगाने के नाम पर सात लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंडरिया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के चंद घंटे के बाद ही कार्रवाई की है। दोनों ने सभी से मिलाकर कुल आठ लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

प्रार्थी दर्शन पटेल एवं उनके साथीगण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जीवन कामडे एवं सीताराम पटेल ने एसबीआई में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से 120000-120000 लिए। लेकिन, नौकरी न लगने के बाद पैसा भी वापस नहीं किया गया। धोखाधड़ी के अपराध को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को निर्देशित किया गया। 

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल के मार्ग दर्शन में निरीक्षक उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंडरिया से टीम गठित की गई। आरोपी सीताराम पटेल को ग्राम पाढी से पकड़ा गया। इसके साथ ही प्रकरण के मुख्य आरोपी जीवन कामडे को खोजने के लिए टीम को छुईखदान जिला खैरागढ़ भेजा गया था, लेकिन वह नहीं मिला जिस पर उसके क्षेत्र में टीम को लगाया गया और आरोपी के घर आते समय रात्रि में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने की बात स्वीकार की। कार्रवाई में  एएसआई पंचराम वर्मा, प्रभारी आरक्षी मनोज महोबिया, आरक्षक आकाश भोई, उत्तम पटेल, प्रभाकर बंछोर रहे।

Source link

Show More
Back to top button