छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 80 लाख कैश के साथ पकड़ाई CG की महिला: कार के अंदर बैग में मिले नोटों के बंडल, गिनने मंगाने पड़े मशीन

CG woman caught with 80 lakh cash in MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ की एक महिला को 80 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है। महिला दो युवकों के साथ कार से शाहपुरा (जबलपुर) जा रही थी। पुलिस ने तीनों को जबलपुर-नागपुर हाईवे पर रोक लिया। पूछताछ के दौरान तीनों गोलमोल जवाब देने लगे। कार की तलाशी लेने पर बैग मिल गया।

शुरुआत में महिला ने बताया कि बैग में 1-2 लाख रुपये कैश थे। पुलिस ने फिर पूछा कि क्या इतने बड़े बैग में 1-2 लाख रुपए कैश होंगे ? तो बोली कि 50 लाख रुपये नकद हैं। बैग की चाबी मांगी तो पुलिस से बोली- मेरे पास नहीं है, आप खुद देख लो। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और बैग खोलकर देखा तो वह 500-500 रुपये के नोटों से भरा हुआ था। पुलिस ने दोबारा सवाल किया तो उसने बताया कि वह जबलपुर में मकान खरीदने आई थी।

मशीन से गिने गए नोट

पुलिस तीनों को संजीवनीनगर थाने ले आई। यहां मशीन से नोटों की गिनती की गई। रकम 80 लाख 1 हजार रुपये पाई गई। रात 11.30 बजे तीनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने रातभर पूछताछ की। रात में ही आयकर विभाग की टीम भी थाने आ गई। बाद में पुलिस ने रकम आयकर विभाग को सौंप दी।

हवाला का पैसा होने की आशंका

थाना प्रभारी आरके नर्रे ने बताया कि मंगलवार को धारा 102 के तहत कार्रवाई कर तीनों को छोड़ दिया गया है। महिला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली है. पुलिस और इनकम टैक्स की टीम वहां जाकर पता लगाएगी कि पैसा हवाला का है या नहीं. धारा 102 के तहत, पुलिस उस संपत्ति को जब्त कर सकती है जिस पर चोरी या किसी अपराध के होने का संदेह हो।

कार और तीनों के फोन भी जब्त

थाना प्रभारी ने बताया कि रुपए कार (एमपी20 सीसी 3640) में ले जाए जा रहे थे। इसे जब्त कर लिया गया है। कार जबलपुर के फैजवान की है। उसके साथ जबलपुर के शशांक और अंबिकापुर की 55 वर्षीय अंजू को पकड़ा गया है। आगे की पूछताछ आयकर विभाग की टीम करेगी। इनकम टैक्स यह भी जानने की कोशिश कर रहा है कि अगर महिला ने किसी बैंक से पैसे निकाले थे तो वह कौन सा बैंक था और बैंक खाता किसके नाम पर है।

महिला का पति 2011 में रिटायर हो गया

महिला ने बताया कि उसका पति अंबिकापुर में सरकारी नौकरी करता है। 2011 में द्वितीय श्रेणी कर्मचारी से सेवानिवृत्त हुईं। वह जबलपुर में घर बनाना चाहती हैं। शशांक उसका रिश्तेदार है। उन्होंने ही मुझे जबलपुर में घर बनाने की सलाह दी थी। वहीं जब पुलिस ने महिला के अन्य साथियों से बात की तो तीनों के बयान अलग-अलग पाए गए. पुलिस को यह भी संदेह है कि अंबिकापुर में कोई कार्रवाई हुई होगी, जिसके चलते महिला इतनी बड़ी रकम लेकर जबलपुर आई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button