10 people including BJP leader son gang raped 2 sisters in Raipur: रायपुर में दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इस रेप मामले में बीजेपी नेता के बेटे समेत 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लड़कियां रक्षाबंधन मनाकर गुरुवार देर शाम अपने भाई के साथ रायपुर लौट रही थीं, तभी आरोपियों ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के रिम्स अस्पताल के सुनसान इलाके में रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ितों ने 31 अगस्त की रात 1 बजे मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. दोनों बहनें अपने भाई के साथ महासमुंद से भानसोज होते हुए रायपुर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार तीन लड़कों ने रास्ता रोक लिया. इसी बीच पीछे से चार गाड़ियों में करीब 7 लड़के और आ गए. फिर वे उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए. बारी-बारी से उनके साथ बलात्कार किया.
बीजेपी नेता के बेटे पर रेप और हत्या का केस
इस घटना का मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर बीजेपी मंदिर हसौद मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ठाकुर का बेटा है. वह आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से ही थाने में 5 मामले दर्ज हैं.
पूनम 2019 में हत्या और 2022 में रेप के आरोप में जेल जा चुका है. इसी महीने 17 अगस्त को वह जमानत पर जेल से रिहा हुए थे. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस रातभर आरोपियों की तलाश करती रही
जानकारी के मुताबिक, देर रात राजधानी में दो लड़कियों से गैंग रेप की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 2 एएसपी, 3 डीएसपी और 6 थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की. मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये हैं आरोपी
आरोपियों में पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू सहित अन्य शामिल हैं. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं. वहीं अन्य आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS