छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नशे के सौदागरों से 12 लाख का गांजा जब्त: 2 तस्कर कर रहे थे तस्करी, पुलिस के चढ़ गए हत्थे, जानिए कौन हैं ये दोनों शातिर ?

Police seized hemp worth 12 lakhs in Mahasamund: छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. नशे के सौदागर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरों राज्यों में ले जा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी बीच महासमुंद पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख का गांजा जब्त किया है.

दरअसल, नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा तस्करी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े 12 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस को मुखीबर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 17 केके 5397 में ओडिशा से अवैध गांजा की तस्करी कर रायपुर खपाने के लिए ले जाया जा रहा है.

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब कार को रोककर जांच की गई तो आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलो गांजा बरामद हुआ. जब्त गांजा और वाहन की कुल कीमत 15.50 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने मामले में धनु मंडावी निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक निवासी यदुनंदन नगर बिलासपुर को गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: