आवाम कंगाल-सिस्टम मालामाल ! पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 26.5 परसेंट बढ़ा राजस्व

नीमच। आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ के सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल का जो जवाब मिला है, उससे साफ हो गया है कि जब देश संकट से जूझ रहा था, उस वक्त सरकार एक्साइज ड्यूटी से मोटी कमाई कर रही थी, जवाब के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (central excise duty on petroleum products) वसूली से केंद्र सरकार का राजस्व 26.5 फीसदी तक बढ़ा है.
ताजा वित्तीय वर्ष की पहली छमाही जोकि अप्रैल से सितंबर तक रहती है, इस दौरान देश में अलग-अलग पेट्रोलियम पदार्थों के विनिर्माण पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली से सरकार का राजस्व करीब 26.5 फीसदी इजाफे के साथ 199416 करोड़ रुपए पहुंच गया है. इस अवधि में ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम शीर्ष पर पहुंचे थे.
आरटीआई के तहत पूछे सवालों पर मिला जवाब
नीमच के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ के सवालों पर यह जानकारी सामने आई है, जिसे उन्होंने मीडिया से साझा किया है, गौड़ ने बताया कि जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के प्रणाली एवं आंकड़ा प्रबंधन विभाग ने उन्हें पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क वसूली को लेकर सूचना के अधिकार के जरिए यह डिटेल (26.5 percent Revenue increased during corona pandemic) मुहैया कराया है.
MP पंचायत चुनाव बड़ी खबर: 6 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट, जानिए कब होगी तारीखों की घोषणा !
राजस्व 183.22 से बढ़कर 684.32 करोड़ हुआ
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001