जुर्ममध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर
सड़क पर खड़ी कार में लगी आग, VIDEO: राहगीरों ने धुआं निकलते देखा, फायर ब्रिगेड को बुलाया
Car caught fire in Indore Sadar Bazaar: इंदौर के सदर बाजार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक कार में आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंची. इधर निवासी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
Car caught fire in Indore Sadar Bazaar: सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आग कार क्रमांक MP09WM1687 में लगी। यहां पहले कार से अचानक धुआं निकला, जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी कार जलकर राख हो गई.
Car caught fire in Indore Sadar Bazaar: जब आग की लपटें दिखीं तो रहवासियों ने उस पर काबू पाने का प्रयास किया। नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS