वरुण धवन की ‘भेड़िया’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, अब इन बदलावों के साथ रिलीज होगी फिल्म – varun dhawan bhediya maker made changes in film dialogue after cbfc recommendation an – News18 हिंदी
नई दिल्ली: फिल्म ‘दृश्यम 2’ को मिले रिएक्शन से बॉलीवुड काफी खुश है. कुछ ऐसा ही माहौल आगे भी बने रहने की उम्मीद है, क्योंकि अगले हफ्ते फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म एक ऐसे आदमी के बारे में है जो भेड़िया बन जाता है. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भेड़िया’ को ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. हालांकि, सीबीएफसी की जांच समिति की सिफारिश पर निर्माताओं को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है. अपमानजनक शब्द को ‘गधा’ से बदल दिया गया था. फिल्म में कुछ और भी बदलाव हुए हैं.
जांच समिति ने कुछ और संवादों में बदलाव के लिए भी कहा था. ‘गंगा जमुना मिक्स’ को ‘गंगा जमुना जूस’ से बदलने को कहा गया. ‘संसद’ शब्द को ‘बॉडी’ में बदल दिया गया, जबकि ‘पीएमओ’ को ‘मंत्री’ में बदल दिया गया. आखिर में, ‘कंट्री’ को हटाया गया और उसकी जगह ‘लोगों’ शब्द का इस्तेमाल हुआ.
‘भेड़िया’ 25 नवंबर को होगी रिलीज
इन बदलावों के बाद, ‘भेड़िया’ के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट सौंप दिया गया. सेंसर सर्टिफिकेट में बताया गया है कि फिल्म की लंबाई 156 मिनट है. यानी ‘भेड़िया’ 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म है. ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अमर कौशिक ने निर्देशित की है ‘भेड़िया’
फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी हैं. ‘भेड़िया’ को ‘स्त्री’ (2018) और ‘बाला’ (2019) फेम अमर कौशिक ने निर्देशित किया है. दिलचस्प बात यह है कि ‘भेड़िया’ के एक गाने में ‘स्त्री’ की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhediya, Kriti Sanon, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 17:28 IST