बचपन और 55 में एक जैसे दिखते हैं कपूर खानदान के लोग, राजकपूर ने खुद किया था खुलासा, उधार लेकर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का डंका बजता है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणधीर कपूर तक, सबने परिवार की शोहरत को आगे बढ़ाया है. अगर आपने नोटिस किया होगा तो राजकपूर (Raj Kapoor), शशि कपूर, शम्मी कपूर और इनकी अगली पीढ़ी, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर सबमें एक बात कॉमन है. जवानी के दिनों के हैंडसम हंक, अधेड़ उम्र तक आते आते मोटापे का शिकार हो जाते हैं. इसका मजेदार खुलासा एक बार खुद राजकपूर ने किया था.
कपूर फैमिली के लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री को ऊंचाई पर पहुंचाने में अपना खास योगदान दिया है. फिल्म मेकिंग हो या एक्टिंग, बेटे ही नहीं बेटियां भी कमाल कर रही हैं. कपूर्स क्रिएटिव भी हैं, जमकर काम भी करते हैं और मस्ती भी खूब करते हैं. इसके साथ ही खाने-पीने के भी जबरदस्त शौकीन हैं. जिसका असर शरीर पर भी दिखता है. राजकपूर ने खुद बताया था कि उनके खानदान के लोग 55 साल की उम्र तक आते-आते मोटे क्यों हो जाते हैं.
राजकपूर ने सबको बताया था चटोरा
राजकपूर ने एक बार मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने चटोरेपन को मजेदार खुलासा किया था. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राजकपूर ने बताया था कि उनके खानदान में सभी चटोरे थे. इसका असर कपूर खानदान के हर शख्स के बचपन और पचपन में दिखता है. अगर राजकपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर ही नहीं रणधीर कपूर ,ऋषि कपूर और राजीव कपूर पर नजर डालें तो यह बात सही भी लगती है. बहनों ऋतु नंदा, रीमा कपूर भी इससे अलग नहीं. खाने के शौकीन शोमैन ने अपने बचपन की चटोरेपन की कहानी भी बताई थी.
राज कपूर अपने भाई शशि कपूर के साथ. (फोटो साभार: film history pic/Twitter)
उधार मांगकर चटोरापन करते थे राजकपूर
राजकपूर ने अपने बचपन की शरारतों के बारे में बताया था कि ‘मां टिफिन में ऑमलेट-परांठा देती थी. इसके साथ ही 2 आने पॉकेट मनी भी देती थीं, मैं अपना टिफिन तो दोस्तों को खिला देता था और खुद खाने-पीने दुकान पर चला जाता था, अब 2 आने में पेट नहीं भरता तो उधार ले लेता था. लेकिन उधार चुकाना भी होता था, जब उधारी बढ़ जाती इसे पूरा करने का एक उपाय निकाला. अपनी एक किताब गायब कर आता, नई खरीदने के लिए मां से पैसे मांगता था, मां जब कहती कि अभी तो अंग्रेजी की किताब खरीदी थी फिर गुम कर दी तो मैं मासूमियत से कहता कि वह अंग्रेजी नहीं मैथ्स की खोई थी’.
ये भी पढ़िए-जीनत अमान नहीं ये सिंगर होतींं सत्यम शिवम सुंदरम की ‘रूपा’, राजकपूर खुद पहुंचे थे घर, लेकिन फिर….
बता दें कि 14 दिसंबर 1924 में पेशावर में पैदा हुए राजकपूर के बचपन के नाम रणबीर राज कपूर था. उनकी मां का नाम रामशरणी देवी कपूर था, पिता नाम पृथ्वीराज कपूर तो सब जानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Special, Raj kapoor, Rishi kapoor, Shammi kapoor, Shashi Kapoor
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 13:43 IST