पूरे एशिया में रहे खूबसूरती के चर्चे, सौतेले पिता से मिला सरनेम, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस को पहचाना?
नई दिल्ली: फोटो में दिख रही प्यारी सी लड़की हाथों से अपनी मुस्कान छिपाए हुए है, पर उनकी बोलती आंखें उनके मन के उल्लास को बयां कर रही है. जब इस लड़की ने बड़े होकर अपनी मुस्कान और खूबसूरती का जादू स्टेज पर बिखेरा, तो भारत के साथ-साथ पूरा एशिया उनकी सुंदरता का कायल हो गया. उन्होंने करीब 18 साल की उम्र में ‘मिस एशिया पैसिफिक’ और ‘फेमिना मिस इंडिया पैसिफिक’ का आइटल जीतकर बता दिया था कि बॉलीवुड में एक नई स्टार का उदय होने वाला है.
एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वे अपनी पहली ही बॉलीवुड से स्टार बन गई थीं. मैडी उर्फ आर माधवन के साथ उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. अगर अभी भी उन्हें कोई पहचान नहीं पाया है, तो बता दें कि यह दीया मिर्जा के बचपन की फोटो है जो मॉडलिंग, एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए काम करती हैं.
जर्मन पिता और बंगाली हिंदू मां की बेटी हैं दीया मिर्जा
हैदराबाद में जन्मीं दीया मिर्जा के पिता जर्मन हैं और मां हिंदू बंगाली परिवार से हैं. कुछ साल साथ रहने के बाद दीया की मां का पहले पति फ्रैंक हैंडरिच से तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने अहमद मिर्जा को जीवनसाथी बना लिया. सौतेले पिता से सिर्फ प्यार नहीं, सरनेम भी मिला. एक्ट्रेस ने ‘दस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘संजू’, ‘परिणीता’, ‘सलाम मुंबई’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वे 2019 में वेब सीरीज ‘काफिर’ में नजर आई थीं.
(फोटो साभार: Instagram@diamirzaofficial)
एक बेटे की मां हैं दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अव्यान है. इससे पहले, एक्ट्रेस ने साहिल सांघा को जीवनसाथी बनाया था जिनसे उनका साथ करीब 5 सालों तक रहा. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले मां के साथ अपने बचपन और बेटे की तस्वीर शेयर की थी.
(फोटो साभार: Instagram@diamirzaofficial)
वक्त के साथ और निखरीं दीया मिर्जा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीया ने 2019 में पहले पति साहिल सांघा से तलाक के बाद ‘वन इंडिया स्टोरी’ नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. दीया ने एक बार बताया था कि वे जब 20 साल की थीं, तब मानती थीं कि 33 या 34 साल के बाद उन्हें मौके मिलने बंद हो जाएंगे, लेकिन वे 41 साल की हो चुकी हैं और पहले से बेहतरीन काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dia Mirza
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 14:47 IST