वीडियो

मुस्लिम परिवार की माना से कैसे हुई सुनील शेट्टी की शादी, दिलचस्प है अथिया के मम्मी-डैडी की लव स्टोरी, चर्चा में था प्यार

मुंबईः सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को ही अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. सोशल मीडिया पर लव वर्ड्स की वेडिंग फोटोज (Athiya-KL Rahul Wedding Photos) और वीडियो छाए हुए हैं. कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह सीक्रेट रखा था और वेडिंग सेरेमनी पूरी होने के बाद ही कपल एक-दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने पहुंचे. अथिया-केएल राहुल की लव-स्टोरी पिछले कुछ दिनों में खूब सुर्खियों में रही, लेकिन अथिया के मम्मी-पापा यानी माना शेट्टी (Mana Shetty) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लव स्टोरी भी एक समय पर कम चर्चा में नहीं थी. क्योंकि, बॉलीवुड अभिनेता सुनील ने एक गुजराती मुस्लिम परिवार की माना कादरी से शादी रचाई थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @suniel.shetty)

Source link

Show More
Back to top button