Thank God Trailer: यमलोक में बैठे अजय देवगन ने खेला सिद्धार्थ मल्होत्रा संग माइंड गेम, ‘थैंक गॉड’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

Thank God Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दर्शकों की बेताबी बढ़ाने के लिए आज मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर जारी कर दिया है.
फिल्म का ट्रेलर (Thank God Trailer) आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में यमलोक में बैठे चित्रगुप्त के रोल में अजय हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हुए दिख रहे हैं. वही वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई दे रहे हैं. यमलोक में अजय- सिद्धार्थ का जो गेम है वह काफी मजेदार है.
शानदार है ट्रेलर
1 मिनट और 59 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत चित्रगुप्त बने अजय से होती है, जो यमलोक में बैठे सिद्धार्थ से संस्कृत भाषा में कुछ बोलते हैं हालांकि उन्हें अजय की बात पल्ले नहीं पड़ती. इसके बाद अजय बताते हैं इसलिए हम कैसे आप लोगों के बीच आकर रहते हैं और आपके कर्मों पर नजर रखते हैं.दूसरे पल में सिद्धार्थ खुद को अस्पताल में पाते हैं और खुद को वहां देखकर घबरा जाते है. अजय तब उन्हें बताते है उनका पाप का घड़ा 98 % परसेंट है. वह उनके पापों को सारा ब्योरा दिखाते हैं. ट्रेलर में कास्ट के किरदार को बखूबी दिखाया गया है.
25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘थैंक गॉड’ फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित है. फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति-पत्नी के रोल में हैं. फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी है. यह फिल्म इस दिवाली 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Rakul preet singh, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 14:30 IST