नौकरशाहीमध्यप्रदेश

डिंडौरी में बैगा महिला ने तिरंगा फहरा कर ली सलामी: जंगल बचाने की मुहिम चलाती है उजियारो, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित निकाली गई झाकियां

गणेश मरावी,डिंडौरी। डिंडौरी के पुलिस परेड मैदान में गणतंत्र दिवस पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्य अतिथि जंगल बचाओ मुहिम चलाने वाली महिला किसान उजियारो बाई के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया है।

उजियारो बाई के साथ कलेक्टर विकास मिश्रा व पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने खुले आसमान में गुब्बारे भी छोड़े। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान भी गाया गया।

उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गई। झाकियों में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया था। जिससे कार्यक्रम में पहुंचे नागरिक झाकियों में विभागीय योजनाओं का अवलोकन कर सके।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया पुरूस्कृत

कलेक्टर विकास मिश्रा ने झाकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने विभागों को पुरूस्कृत किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

झांकियां निकालकर किया गया प्रदर्शन

इसके अलावा वन विभाग डिंडौरी, जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी, स्वास्थ्य विभाग डिंडौरी, नगर पंचायत डिंडौरी, खाद्य आपूर्ति विभाग डिंडौरी, जिला पंचायत डिंडौरी, कृषि विभाग डिंडौरी, पीएचई विभाग डिंडौरी।

पशु चिकित्सा सेवाए विभाग डिंडौरी, महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी, जल संसाधन विभाग डिंडौरी, ग्रामीण आजीविका मिशन डिंडौरी, सहित अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की झांकियां निकालकर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, पुलिस अधीक्षक अखिल, डीएफओ साहिल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, रामबाबू देवांगन सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button