अनूपपुर में भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन ? कांग्रेस नेता के घर से बरामद हुआ चोरी का जनरेटर, कीमत 47 लाख रुपये, पढ़िए दिलचस्प मामला
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले से भ्रष्टाचार का बड़ा और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां नेता ही करप्शन में डूबे मिले हैं. बिजुरी में एक कांग्रेस नेता के घर से चोरी हुआ जनरेटर बरामद हुआ है. रीवा लोकायुक्त और पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता के घर से चोरी हुआ 47 लाख का जनरेटर बरामद किया है. अब जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
नगर पालिका में करोड़ों का भ्रष्टाचार
दरअसल बिजुरी नगर पालिका में पिछले दिनों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है. जिसमें जनरेटर और अन्य सामान की चोरी के राज लोकायुक्त टीम धीरे-धीरे खोल रही है. इसके साथ ही उक्त भ्रष्टाचार में शामिल कई सफेदपोश चेहरे भी बेनकाब हो रहे हैं. लोकायुक्त टीम ने कांग्रेस नेता राकेश शुक्ला गर्गू के ठिकानों पर दबिश दी.
कांग्रेस नेता के घर मिला जनरेटर
रीवा लोकायुक्त टीम और बिजुरी पुलिस ने अपनी छापामार कार्रवाई में बिजुरी नगर पालिका फिल्टर प्लांट से चोरी हुए डीजल जनरेटर को बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 स्थित पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला उर्फ गर्गू कांग्रेस नेता के घर से जब्त किया है.
इस भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन है ?
इस भ्रष्टाचार चोरी में अजीबो-गरीब बातें सामने आ रही हैं. नगर पालिका कह रही है कि उक्त जनरेटर 900 केवी की कीमत 47 लाख रुपए है, तो जब्त जनरेटर 250 केवी की कीमत लोकायुक्त की जांच में 17 लाख रुपए बताई जा रही है, अब सच्चाई क्या है, यह जांच का विषय है. जब लोकायुक्त टीम को इतना कुछ पता चल गया है तो यह भी पता लगाएगी कि इस भ्रष्टाचार में किन मास्टर माइंड नेताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है.
वहीं अनियमित पाए जाने पर जनरेटर को जब्त कर बिजुरी थाने में रखा गया है. नगर पालिका से जनरेटर, पानी टैंकर, टायरों की खरीदी, प्रतीक्षालय की सामग्री, स्टील कुर्सियां, कंप्यूटर से संबंधित सामग्री, मॉरच्युरी बॉक्स आदि सामान गायब है. नदारद सामग्री से बिजुरी नपा को करीब 7 करोड़ 27 लाख 57,297 की आर्थिक क्षति पहुंची थी.
रीवा लोकायुक्त निरीक्षक परमेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 900 केवी से जनरेटर का खरीदारी दिखाई गई थी. जांच में पाया गया कि नगर पालिका को मनेंद्रगढ़ एमआर ट्रेडर्स फर्म द्वारा 250 केवी का जनरेटर सप्लाई किया गया था. नगर पालिका द्वारा जनरेटर शायद 47 लाख रुपए में खरीदा बताया जा रहा है, जबकि लोकायुक्त की जांच में जनरेटर मात्र 17 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा बताया जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर जनरेटर को जब्त कर बिजुरी थाने में रखा गया है.
लोकायुक्त कर रही भ्रष्टाचार की जांच
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस द्वारा नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, जहां नगर पालिका से जनरेटर, पानी टैंकर, पानी टैंकर के टायरों की खरीदी, प्रतीक्षालय की सामग्री, स्टील कुर्सियां, कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री, मर्चरी बॉक्स सहित अन्य सामग्री चोरी हो चुके है। इन नदारद हुए सामग्री बिजुरी नपा को लगभग 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार 297 रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई, जिसकी जांच लोकायुक्त द्वारा की जा रही है.
कांग्रेसी नेता गर्गू के घर से बरामद हुआ जनरेटर, गोलमाल मिला जवाब
लोकायुक्त रीवा के निरीक्षक परमेन्द्र कुमार ने बताया कि नपा बिजुरी में सामग्री खरीदी में हुई अनियमितताओं पर अपराध क्रमांक 39/23 दर्ज किया गया, जिसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है. इसमें एक भ्रष्टाचार जनरेटर से संबंधित है. जिसे बिजुरी नगर पालिका द्वारा 47 लाख रुपये के 900 केव्ही का जनरेटर एम.आर. ट्रेडर्स से खरीदा गया था. लोकायुक्त ने 250 केवी का जनरेटर कांग्रेस नेता राकेश उर्फ गर्गू शुक्ला के घर से जब्त किया है. लोकायुक्त से भी पूछताछ पर गर्गू के परिवार के स्थानीय फर्म शैलेश शुक्ला ने अपना स्पष्टीकरण दिया है कि उक्त जनरेटर को लगभग 16 लाख में खरीद कर नगर पालिका बिजुरी को किराए में दिया था.
नपा द्वारा किराये का भुगतान नहीं करने पर उसने अपना जनरेटर वापस घर ले ले आने की बात कही, लेकिन शैलेश शुक्ला फर्म के पास नपा द्वारा जारी किया गया कोई वर्क आर्डर या अनुबंध नहीं दिखाया गया. जबकि उक्त जनरेटर को छत्तीसगढ़ के फर्म एम.आर. ने अपना बताया है. वही मनेंद्रगढ़ के फार्म एमआर जनरेटर की लागत 17 लाख बताई गई वही 30 लाख रुपए 2 साल का मेंटेनेंस बताया गया है, फार्म संचालक के अनुसार 47 लाख में नगर पालिका को जनरेटर दिया गया है. लोकायुक्त रीवा के निरीक्षक ने बताया कि नगर पालिका ने एम.आर. टेडर्स को 250 केव्ही वर्क आर्डर जारी किया था, जबकि नगर पालिका परिषद ने अपनी लिखा पढ़ी में 900 केव्ही का जनरेटर प्राप्त करना दर्शाया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS