देश - विदेशस्लाइडर

सिंगल चार्ज में 30 दिनों तक चलने वाली Amazfit Falcon लॉन्च, Apple और Garmin को देती है टक्कर

Amazfit ने भारत में Amazfit Falcon को लॉन्च कर दिया था। बीते महीने कंपनी ने नई रग्ड स्मार्टवॉच Amazfit Falcon ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की थी। यह अमेजफिट की पहली प्रीमियम रग्ड स्मार्टवॉच है। यह स्मार्टवॉच मार्केट में Garmin Smartwatche, Apple Watch और Samsung Galaxy Watch 5 Pro को टक्कर देती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस वियरेबल में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
 

Amazfit Falcon के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Amazfit Falcon में 1.28 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ सर्कुलर डायल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 416 x 416 पिक्सल और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह कॉरिशन-रेसिस्टेंस है और 15 मिलिट्री-ग्रेड टेस्टिंग पास करने के लिए बिलकुल सही है। वॉच के साइड में बटन हैं। Amazfit Falcon Sk रग्ड स्मार्टवॉच है, इसमें एयरक्राफ्ट ग्रेड TC4 टाइटेनियम यूनिबॉडी, एक सैफियर क्रिस्टल ग्लास स्क्रीन और 20 ATM वॉटर-रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Amazfit Falcon में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर, ब्रीदिंग रिमाइंडर्स और मेंस्ट्रुअल साइकल मॉनिटर दिया गया है।

इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ के जरिए हार्ट रेट बेल्ट और साइकलिंग पावर मीटर जैसे एक्सटरनल वर्कआउट डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। वियरेबल डिवाइस में 150 से ज्यादा बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड हैं। यह स्विमिंग, हाई-इंपेक्ट वॉटर स्पोर्ट्स और स्कूबा डाइविंग के लिए भी सही है। बैटरी के लिए Amazfit Falcon में 500mAh की बैटरी दी गी है जो कि एक बार चार्ज होकर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं बैटरी सेवर मोड में 30 दिनों तक चल सकती है। इस स्मार्टवॉच में ड्यूल बैंड जीपीएस के साथ 6 सैटेलाइट पॉजिशनिंग मिलता है। इसमें म्यूजिक स्टोर करने के लिए 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वर्कआउट डाटा Strava, Apple Health, Google Fit और Adidas Running ऐप के साथ सिंक कर सकते हैं।
 

Amazfit Falcon की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Amazfit Falcon की कीमत 44,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Titanium कलर में है। यह वॉच कल से प्री-ऑर्डर के लिए Amazfit India वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगी। वहीं इसकी बिक्री 3 दिसबंर से शुरू होने की उम्मीद है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 1,999 रुपये कीमत का फ्री डफल/स्पोर्ट्स बैग मिलेगा।

Source link

Show More
Back to top button