ज्योति पटेल (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति चोटिल हुआ है। पति-पत्नी दोनों एक्टिव से जांजगीर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रेलर ने टक्कर मारने के बाद महिला को कुचल दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई खुर्द निवासी रामाधार पटेल पीएचई विभाग जांजगीर में भृत्य पद पर है। वह बुधवार को अपनी पत्नी ज्योति पटेल (45) के साथ एक्टिवा से जांजगीर के बम्हनीडीह जा रहा था। अभी वे उरगा थाने के सामने चांपा मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने से कोयला लोड कर आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पति-पत्नी दोनों नीचे जा गिरे। इसी दौरान ट्रेलर ने ज्योति को कुचल दिया।
घायल रामाधार पटेल ने बताया कि मूल रूप से भिलाई खुर्द उसका गांव है। उसके तीन बेटे हैं, जो अभी पढाई कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले वह छुट्टी पर गांव आया था। इसके बाद पत्नी के साथ लौट रहा था। तभी हादसा हो गया। उसके सामने पत्नी की मौत हो गई, और वह घायल पड़ा रहा। सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार साहू ने बताया कि थाने के पास ही हादसा हुआ था। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की।