MP News: उमरिया से शहडोल जा रही युवती चलते ऑटो से गिरी, मौके पर ही हो गई मौत


उमरिया में पुलिस हादसे के बाद कार्यवाही करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले के मानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम नौगमा की बीएससी छात्रा रितु पटेल पिता राजेश पटेल की चलते ऑटो से गिरकर मौत हो गई। वह शहडोल में रहकर बीएससी की पढ़ाई करती थी। अपने गांव से होली की छुट्टियों के बाद शहडोल लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रितु घर से मानपुर के लिए निकली थी। वहां से वह अपनी सहेलियों के साथ शहडोल जाने वाली थी। नौगमा से निकली जरूर, लेकिन मानपुर ही नहीं पहुंच सकी। ऑटो में भीड़ होने की वजह से रितु ड्राइवर सीट पर किनारे बैठी थी। साथ ही फोन पर बात भी कर रही थी। इस दौरान ऑटो अनियंत्रित हो गया और झटका लगा, जिससे रितु गिर गई। रितु सीने के बल गिरी थी, जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी और उसने मौके पर ही तड़प-तड़पकर जान दे दी। ऑटो में सवार लोग उसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।