स्लाइडर

MP News: भोपाल-इंदौर को अगस्त में मिलेगी पहली मेट्रो ट्रेन सेट, मंत्री ने वर्चुअली कोच यूनिट का शुभारंभ किया

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोच निर्माण का वर्चुअली शुभारंभ किया

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोच निर्माण का वर्चुअली शुभारंभ किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुजरात के वड़ोदरा के पास सावली में स्थित एल्सटॉम फैक्टरी में भोपाल-इंदौर के लिए मेट्रो ट्रेन के कोच बनने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअली मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि 31 अगस्त तक ट्रायल पूरा करना है। हमें उम्मीद है कि आप अगस्त में पहली ट्रेन सेट लेकर आएंगे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपने नगरों का विकास वैश्विक मापदंडों के आधार पर करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरा करने के लिए तेज गति से कार्य चल रहा है। 

 

पीसी शर्मा बोले- मेट्रो का भूमिपूजन कांग्रेस ने किया

भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का श्रेय लेने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मेट्रो का भूमिपूजन कांग्रेस ने किया। कांग्रेस ही मेट्रो का लोकार्पण करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही मेट्रो का सफर शुरू होगा।

 

भोपाल में ऑरेंज और ब्लू, इंदौर में येलो लाइन नाम

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में दो मेट्रो कॉरिडोर ऑरेंज और ब्लू लाइन का निर्माण होना है। इनकी कुल लम्बाई 30.95 किलोमीटर है। आरेंज लाइन का प्राथमिकता कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर का है। इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में 31.76 किलोमीटर की लम्बी रिंग लाइन बननी है। इसका नाम येलो लाइन दिया गया है। प्राथमिकता कॉरिडोर गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक 17.28 किलोमीटर का है।    

 

15 साल तक मेंटनेंस करेंगी कंपनी

एल्सटॉम कंपनी भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 3 कोच की 52 ट्रेन अर्थात 156 कोच की आपूर्ति करेगा। भोपाल मेट्रो के लिये 3 कोच की 27 ट्रेन और इंदौर के लिए 3 कोच की 25 ट्रेन आयेंगी। कोच की लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर रहेगी। ट्रेन का 15 वर्षों तक मेंटेनेंस भी कंपनी द्वारा किया जायेगा। साथ ही अनुबंध में रोलिंग स्टाफ, सिग्नलिंग और दूरसंचार की आपूर्ति तथा स्थापना के लिए एक संयुक्त अनुबंध किया गया है।

 

Source link

Show More
Back to top button