रोहित बर्मन, रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) से बड़ी खबर है. जशपुर राजपरिवार (Jashpur Royal Family) के सदस्य और पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Yudhvir Singh Judev) का निधन हो गया है. बैंगलुरु के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.
युद्धवीर का पिछले एक महीने से लिवर का इलाज चल रहा था. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे. युद्धवीर चन्द्रपुर से विधायक, संसदीय सचिव और ब्रेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से युद्धवीर सिंह जूदेव लीवर के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती किया गया था, जहां एक पखवाड़े से ज्यादा समय तक उनका इलाज किया गया, लेकिन स्थिति में कुछ सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेंगलुरू के एस्टर हॉस्पिटल ले जाया गया था.
स्व.दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली में भर्ती रहने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत कई आला नेताओं ने वहां जाकर पूछपरख की थी. बताते हैं कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली के इंस्टिट्यूट आफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस के डाक्टरों से फोन पर बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे.
कौन थे युद्धवीर सिंह जूदेव ?
युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर राजघराने के छोटे बेटे थे. उन्होंने बैंगलोर अस्पताल में आज सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस. युद्धवीर, जिला पंचायत सदस्य से लेकर विधायक व संसदीय सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. युद्धवीर सिंह जूदेव, छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधानसभा से 2 बार विधायक रह चुके हैं, युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर कुमार स्व. दिलीप दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 1 दिन में दो बड़े चेहरे खो दिए हैं. बीजेपी में इससे मातम का माहौल है. कल ही छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने सुसाइड (Suicide) कर लिया था. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रजिंदरपाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी.