फेल होते हो कहने पर मां-बाप को मार डाला: मां का गला घोंटा, पिता को चाकू मारा, जानिए किसकी पढ़ाई कर रहा था कातिल ?

Nagpur Double Murder Reason; Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result: बार-बार फेल होने को लेकर सवाल करने पर एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उत्कर्ष डाखोले (25) इंजीनियरिंग के तीसरे साल में है।
Nagpur Double Murder Reason
Nagpur Double Murder Reason; Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result: वह पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी।
Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result
Nagpur Double Murder Reason; Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result: पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहन को लेकर चाचा के घर गया, बोला- माता-पिता बेंगलुरु गए
Nagpur Double Murder Reason; Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result: माता-पिता की हत्या के बाद आरोपी बहन को लेकर चाचा के घर चला गया। उत्कर्ष ने बताया कि माता-पिता एक मैडिटेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु गए हैं। बहन को भी हत्या की जानकारी नहीं थी।
Nagpur Double Murder Reason
Nagpur Double Murder Reason; Engineer Son Vs Father Mother | Exam Result: उत्कर्ष भी वहीं रुका रहा, बाद में पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार किया। आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS