छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पत्नी का अलग कमरे में सोना पति के साथ क्रूरता: शारीरिक संबंध भी नहीं बना रही थी, हाईकोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

Chhattisgarh High Court Wife sleeping in a separate room is cruelty to husband: अगर पत्नी घर में अलग कमरे में रह रही है तो यह पति के साथ मानसिक क्रूरता है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच की जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय कुमार अग्रवाल ने यह टिप्पणी की है। एक मामले में उन्होंने फैमिली कोर्ट के आदेश को सही मानते हुए पति को तलाक का हकदार माना है।

हालांकि, पत्नी अभी भी पति द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर रही है। इसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वह पति के तथ्यों को साबित नहीं कर पाई और हाईकोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी है।

तोते पालने वालों को हो सकती है जेल: छत्तीसगढ़ में DFO ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- चिड़ियाघर में जमा करें, टोल फ्री नंबर जारी

एक ही छत के नीचे अलग कमरे में रहने लगा

दरअसल, यह शादी अप्रैल 2021 में दुर्ग में हुई थी। युवक के मुताबिक, शादी के बाद पत्नी को अपने पति के चरित्र पर शक होता था, वह आए दिन इस बात को लेकर विवाद करती थी। शादी के बाद भी पत्नी कहती थी कि वह पति से शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी। क्योंकि, उसका दूसरी महिला से संबंध है।

विवाद के बाद पति और घरवालों के समझाने पर पत्नी मान गई। हालांकि, कुछ दिनों बाद फिर से विवाद शुरू हो गया। इसके बाद परिजनों ने सामाजिक बैठक बुलाई लेकिन यहां भी कोई हल नहीं निकला और सुलह नहीं हो सकी।पति-पत्नी के बीच विवाद और मनमुटाव के चलते दोनों एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरों में रहने लगे।

समझौता होने के बाद भी अलग रहती थी पत्नी

विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की कई बार बैठक बुलाई। आखिर में कहा गया कि दोनों बेमेतरा में जाकर रहें। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर जनवरी 2022 से दोनों साथ रहने लगे, लेकिन युवक के मुताबिक, पत्नी यहां भी अलग कमरे में सोती थी। मानसिक रूप से परेशान होकर पति ने तलाक लेने की सोची। हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 के तहत फैमिली कोर्ट में मामला दायर किया। इसे मंजूर भी कर लिया गया।

छत्तीसगढ़ में अमित शाह का सियासी दौरा: वल्लभाचार्य आश्रम में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात, जानिए कहां करेंगे पूजा ?

पत्नी ने कहा-पति के आरोप बेबुनियाद

वहीं पत्नी ने अपने लिखित बयान में पति के लगाए आरोपों से इनकार किया है। उसने पति का मामला खारिज करने की मांग की। पत्नी ने कोर्ट को बताया कि, शादी की रात उनके शारीरिक संबंध बने, जिसे वो साबित नहीं कर पाई। शादी के बाद अक्टूबर 2021 तक वह और उसके पति ने अच्छे माहौल में शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन बिताया। दोनों साथ रहते थे।

पत्नी ने बताया कि, उसने पति को कहा था कि ममेरी बहन के साथ व्यवहार पसंद नहीं आया। हालांकि यह नहीं बता सकी कि पति का ममेरी बहन के साथ कौन सा व्यवहार पसंद नहीं आया। वहीं पति ने कहा कि भाभी के साथ भी संबंधों को लेकर पत्नी को शक था।

छत्तीसगढ़ में जुगाड़ के पुल पर जिंदगियां: बांस के पुलिया के सहारे 400 से ज्यादा लोग, सिस्टम की नाकामी से हारे

पति ने कहा कि, पत्नी बेवजह बेबुनियाद आरोप लगाती थी, ऐसे आरोप किसी भी सभ्य व्यक्ति के लिए सहनीय नहीं हो सकता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैमिली कोर्ट ने पति आवेदन को स्वीकार करते हुए तलाक की डिक्री को मंजूर करते हुए तलाक की अनुमति दे दी।

फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ की अपील

फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ पत्नी ने हाईकोर्ट में अपील पेश की। जिसमें उसने फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज करने की मांग की थी। साथ ही कहा कि फैमिली कोर्ट ने बिना तथ्यों को सुने तलाक का आदेश दिया है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों को सुना। जिसके बाद फैमिली कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए पत्नी की अपील को खारिज कर दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button