Chhattisgarh Bilaspur Friend kidnapped and beaten video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेत ठेकेदार के बेटे ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया। आरोपी अपने दोस्त की कार में घूमने के बहाने निकला था। इस दौरान रास्ते में उसकी बुरी तरह पिटाई की और इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो भी बनाया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सरकंडा निवासी तनय अग्रवाल 11वीं का छात्र है। रेत ठेकेदार अजय सिंह के बेटे अनुराग ठाकुर से उसकी दोस्ती है। रविवार शाम तनय अपनी कार में घूमने निकला था। तभी रास्ते में अनुराग को उसका नाबालिग दोस्त मिल गया। गर्लफ्रेंड के नाम पर हुई बहस तनय को खाना खिलाने और घूमने के बहाने दोनों कार में बैठे। फिर उसे रायपुर रोड की तरफ चलने को कहा।
रास्ते में तनय और अनुराग के बीच एक लड़की को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद अनुराग ने तनय की पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने तनय को जबरदस्ती कार की पिछली सीट पर बैठने को कहा और अनुराग कार चलाने लगा। इस दौरान नाबालिग आरोपी इंस्टाग्राम पर मारपीट का लाइव वीडियो बनाता रहा। आरोपी तनय को पीटते और गाली-गलौज करते हुए हथियार दिखाकर धमकाने लगा।
इतना दबाव बनाया कि केस वापस लेना पड़ा
इस बीच तनय के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश करते रहे। जब बात नहीं हो पाई तो वे शिकायत लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की और कार को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद तनय समेत दोनों आरोपियों को थाने ले आई।
बताया जा रहा है कि मामला सामने आने पर तनय के परिजन एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस के साथ दूसरे पक्ष ने दबाव बनाया। इससे नाराज तनय के परिजनों ने उसी शिकायत में लिख दिया कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते और समझौता चाहते हैं।
सीएसपी ने कहा- पीड़ित ने समझौता कर लिया
सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें छोड़ दिया। अगर पीड़ित युवक शिकायत करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए अधिकारी
सोमवार को इन बदमाशों की हरकत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का दावा किया। लेकिन, पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की तस्वीर साझा नहीं की।
पहले भी गिरफ्तार हुआ था अनुराग ठाकुर
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। हथियार लेकर धमकाने के मामले में पहले भी अनुराग के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS