नशे की जद में IGNTU अमरकंटक: ‘गहरवार’ गैंग ने छात्र पर चाकू से किया हमला, गला काटने की कोशिश, यूनिवर्सिटी में गांजा-चरस, नाइट्रा और नशीली सिगरेट सप्लाई पर विवाद
MP Anuppur IGNTU Amarkantak drug supply Gaharwar gang student knife attack: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में एक छात्र के साथ जमकर पिटाई की गई है। यूनिवर्सिटी में नशे का कारोबार खुलेआम चल रही है। इसी के चलते यह विवाद हुआ है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन नशा रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। छात्र का आरोप है कि घात लगाए पांच नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। छात्र ने अमरकंटक थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में छात्र आदित्य सिंह ने कहा कि 23 और 24 मई की दरमियानी रात प्रतिमेश सिंह गहरवार और उसके पांच नकाबपोश साथियों ने चाकू जैसे धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या करने की कोशिश की। उसने आरोप लगाया है कि प्रतिमेश सिंह गहरवार नशे का कारोबार करता है।
इस दौरान जब उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की तो प्रथमेश सिंह गहरवार ने उसके हाथ, पैर और कई जगहों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पांच नकाबपोश बदमाशों ने उसे लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
मैं किसी भी तरह से अपनी जान को बचा पाया तब प्रतिमेश सिंह गहरवार ने मेरे हाथ, पैर और कई स्थानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसका आरोप है कि, प्रतिमेश सिंह गहरवार अश्लील गाली देते हुए बोला कि मैं विश्वविद्यालय का दादा हूं। अब मोस्ट सीनियर हूं, पूरा यूनिवर्सिटी मेरे से डरता है। मैं यहां का गुंडा हूं। हफ्ता वसूली करता हूं, तेरे को भी हफ्ता देना पड़ेगा।
तब मैं बोला आप इस तरह से रैकिंग नहीं ले सकते है, तब प्रतिमेश सिंह गहरवार ने धारदार हथियार से फिर हमला कर दिया और बोला कि मैं बुढ़ार का रहने वाला बहुत बड़ा गैंगस्टर परिवार का हूं। मैं तेरे को जान से मार दूंगा। तू और तेरे दोस्त मेरे से गांजा, चरस, नाइट्रा, नशीली सिगरेट नहीं खरीद रहे हैं।
छात्र आदित्य सिंह का आरोप है कि प्रतिमेश सिंह गहरवार ने उस पर हफ्ता देने और ड्रग्स खरीदने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो उसने खुद को यूनिवर्सिटी का गुंडा बताते हुए उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने हॉस्टल से बाहर निकलवाने की भी धमकी दी। जान से मारने की धमकी देने, अश्लील गाली देने अपमानित करने, रैकिंग लेने के संबंध में अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की की मांग की है। छात्र ने इसकी शिकायत 24 मई की शाम अमरकंटक थाने में की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS