जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

कर्ज न चुका पाने पर बैंक कर्मचारी की हत्या: MP में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गला घोंटा, फिर चेहरे को पत्थर से कुचला

Madhya Pradesh Ujjain Bank employee murdered for not repaying loan:मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में ढाई लाख रुपए उधार लेने वाले युवक ने बैंक कर्मचारी की हत्या कर दी. वह रकम वापस नहीं करना चाहता था। वह बैंक कर्मचारी को एकांत जगह पर ले गया और बातों में लगा लिया। उसने यहां पहले से छिपे दो साथियों को बैंक कर्मचारी के गले में रस्सी बांधने का इशारा किया, जिसके बाद उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में तीनों ने उसका चेहरा पत्थरों से कुचल दिया।

मामला घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद का है. यहां गुरुवार को यूको बैंक के अस्थायी कर्मचारी लाखन राठौड़ (26) का शव मां भवानी मंदिर के पास सुलिया मार्ग पर नाले के किनारे मिला। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है.

घट्टिया थाना पुलिस के मुताबिक बैंक कर्मचारी के गले पर चोट का निशान और सिर पर गंभीर चोट है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पता चला कि बुधवार रात लाखन गांव के ही अजय उर्फ भूरा बैरागी के साथ बाइक पर उज्जैन रोड की ओर गया था। कुछ देर बाद वह घर आया और मोबाइल चार्ज पर लगाकर नाग मंदिर की ओर चला गया। घटना में अजय की कोई संलिप्तता नहीं पायी गयी.

वह पैसे लौटाने का वादा कर मुझे अपने साथ ले गया

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि लाखन के घर के पास रहने वाले जितेंद्र उर्फ कालू बैरागी से उसका पैसों का लेनदेन था। जितेंद्र के साथी सुमित बोदना और राजू मारू से अलग-अलग पूछताछ की गई. सख्ती के चलते तीनों टूट गए। उन्होंने बताया कि लाखन, जितेंद्र से कर्ज लौटाने का दबाव बना रहा था. जितेंद्र ने सुमित और राजू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

योजना के मुताबिक बुधवार रात 9 बजे जितेंद्र पैसे लौटाने की बात कहकर लाखन को उसके घर से कुछ दूरी पर बाइक पर बैठाकर ले गया। उसने लाखन को बातों में उलझा लिया और दोनों साथियों को इशारा कर लाखन के गले में रस्सी बांधने को कहा और आरोपियों ने उसका गला घोंटने के बाद पत्थरों से उसका चेहरा बिगाड़ दिया।

युवक की पहचान करना आसान नहीं था

शव की पहचान करने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि युवक के सिर पर पत्थर से लगी चोट के कारण उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था. तभी कुछ युवकों ने कहा कि यह तो लाखन जैसा दिखता है. इसके बाद जब हमने लाखन के बारे में खोजबीन की तो पता चला कि शव लाखन का ही था.

व्यापारियों व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया

गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब बैंक कर्मचारी का शव एम्बुलेंस में बिछड़ौद पहुंचा तो उसे मुख्य सड़क पर ही रोक दिया गया. लोगों ने शव को एंबुलेंस से बाहर नहीं निकाला। शहर बंद कर दिया गया और मुख्य सड़क अवरुद्ध कर दी गई। जब काफी देर तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये.

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, डीएसपी भारत सिंह यादव, भविष्य भास्कर और घट्टिया, राघवी, तराना थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. व्यापारियों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि अगर 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे नेशनल हाईवे उज्जैन-कोटा मार्ग पर जाम लगा देंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button