Chhattisgarh Coal Scam Suspended IAS Ranu Sahu brother in custody: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू के अफसरों ने पीयूष को घर से भागते समय पकड़ा था। इस दौरान ईओडब्ल्यू की करीब 7-8 लोगों की टीम मौजूद थी.
जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू की टीम ने पीयूष को पांडुका गांव से हिरासत में लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति कई दिनों से गांव में निगरानी कर रहा था. शुक्रवार को जब पीयूष घर पहुंचा तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग कार में सवार होकर पहुंचे और घर को घेर लिया।
ईओडब्ल्यू की टीम खेतों में दौड़ती रही
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही इसकी भनक पीयूष को लगी तो वह घर के पिछवाड़े से दीवार फांद कर घर से भागने लगा. इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने करीब आधे घंटे तक पीयूष को एक खेत से दूसरे मैदान तक दौड़ाया। ईडब्ल्यूओ टीम ने पीछा कर शाम करीब पांच बजे पीयूष को पकड़ लिया।
नोटिस के बाद भी पीयूष उपस्थित नहीं हो रहे थे
बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू ने पीयूष को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन पीयूष लगातार इस नोटिस का जवाब नहीं दे रहे थे. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने योजना बनाकर उसे पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू की टीम पीयूष साहू को हिरासत में लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS