जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

बेटी को 2 लाख में पिता और मामा ने बेचा: खरीदने वालों ने खेत में काम कराया, बंधक बनाकर रखा, ऐसे खुला राज

Father and uncle sold daughter for Rs 2 lakh: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में पिता ने बेटी को उसके मामा के साथ मिलकर 2 लाख रुपए में बेच दिया. खरीददारों ने उसे बंधक बनाकर खेतों में काम कराया। लड़की भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. लड़की के पिता ने उस युवक के पिता की पिटाई कर दी जिससे उसने शादी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सैलाना थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि वह एक युवक से शादी करना चाहती थी। इस बात को लेकर उसके परिवार वाले उससे मारपीट करते थे। 11 फरवरी 24 को वह अपनी सहेली के घर बिना बताए चली गई। पापा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 17 फरवरी को वह सैलाना थाने पहुंची। पापा तुम्हें यह कह कर यहां ले आये थे कि तुम्हारी शादी तुम्हारी मर्जी से करेंगे.

1 मार्च 2024 को पिता और मामा ने उसे 2 लाख रुपए में प्रेम पिता कालू निनामा निवासी परानाला (जिला प्रतापगढ़, राजस्थान) को बेच दिया। वहां उन दोनों और प्रेम के भाई मनसू को बंधक बनाकर रखा गया। उससे घर और खेत का काम करवाया। 17 मार्च को वह वहां से भाग गई और जिससे प्यार करती थी उसके पास चली गई. दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली.

तुम्हारे पिता ने धमकी दी है कि जहां भी मैं तुम्हें देखूंगा, तुम्हें और जिस व्यक्ति से तुमने विवाह किया है, उसे मार डालेंगे। गुरुवार को परिवार के लोगों ने ससुरालवालों की पिटाई कर दी.

युवक के पिता से 45 लाख रुपये की मांग की

लड़की ने जिस युवक से शादी की है उसके पिता ने भी लड़की के पिता पर 45 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि जब लड़की थाने में बयान देने आई तो हमने उसे अपने पिता के साथ जाने के लिए भी समझाया. उसके पिता ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी और वह वहां से चली गई, तो इसमें हमारी क्या गलती है? इसके बाद से लड़की के पिता, भाई, चाचा और चचेरा भाई उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। डर के मारे मैंने उन्हें 50 हजार रुपये दे दिये. उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी भी दी है. गुरुवार को भी उन्होंने उसके साथ मारपीट की.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button