Chhattisgarh Bilaspur Girlfriend Murder Update Boyfriend Killed With An Axe: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटकर आत्महत्या कर ली. युवक और युवती लिव-इन रिलेशनशिप में एक साथ रहते थे। लड़की अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है.
Chhattisgarh Girlfriend Murder Update Boyfriend Killed With An Axe: ग्राम अमली निवासी गुलशन यादव (24) गांव में रहकर मजदूरी करता था। उसी गांव की लड़की अंजू यादव (22) का प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुरुआत में युवक और युवती दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन, उनके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे।
शादी नहीं हुई तो युवक-युवतियां साथ रहने लगे
Chhattisgarh Girlfriend Murder Update Boyfriend Killed With An Axe: जब शादी नहीं हुई तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। फिर दो महीने पहले वह अपने परिवार से दूर गांव के ही एक मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा. कुछ दिन बाद युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया और परिवार के साथ रखने की जिद करने लगी। इस बात को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होता था।
कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और पहुंच गया थाने
रविवार सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों शांत हो गये. फिर दोपहर को उनके बीच फिर से विवाद शुरू हो गया और बहस होने लगी। बार-बार के विवाद से गुस्साए युवक ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अंजू की गर्दन पर कई वार किए, जिससे खून से लथपथ घायल लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
Chhattisgarh Girlfriend Murder Update Boyfriend Killed With An Axe: युवक ने गांव के लोगों को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद वह थाने पहुंच गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर, बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS