छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में जवान के गर्दन में धंसी बुलेट: क्रॉस फायरिंग में लगी गोली, CRPF के जवानों ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़

Chhattisgarh CRPF Jawan Cross Firing Operation Photos Update CG Odisha Border: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के एक जवान को गोली मार दी गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात सर्चिंग के दौरान क्रॉस फायरिंग के दौरान जवान को गोली लगी जो अभी भी उसकी गर्दन में फंसी हुई है. पूरा मामला छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर कंवर भौदी से लगे जंगल का है.

Chhattisgarh CRPF Jawan Cross Firing Operation Photos Update CG Odisha Border:सीआरपीएफ की टीम घायल जवान को गरियाबंद जिला अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. घायल जवान का नाम प्रकाश साई है. वह ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में हैं.

रुक-रुक कर गोलीबारी

Chhattisgarh CRPF Jawan Cross Firing Operation Photos Update CG Odisha Border: मिली जानकारी के मुताबिक कोमना थाना क्षेत्र के सुनाबेड़ा अभ्यारण्य के शिवनारायणपुर में जवान घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि उस इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है.

Chhattisgarh CRPF Jawan Cross Firing Operation Photos Update CG Odisha Border: रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में एक जवान को गोली लगने की खबर है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि गोली क्रॉस फायरिंग से लगी है.

गंभीर हालत में जवान को रायपुर रेफर किया गया

Chhattisgarh CRPF Jawan Cross Firing Operation Photos Update CG Odisha Border: चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चौहान ने बताया कि गोली जवान की गर्दन में फंसी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। सिपाही की हालत गंभीर है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button