![यहां अब हैंड पंप की चोरी ? स्कूल के हैंड पंप को चुरा ले गया सरपंच, बच्चों को स्कूल में पानी की किल्लत, नए बिल लगाकर भ्रष्टाचार की तैयारी यहां अब हैंड पंप की चोरी ? स्कूल के हैंड पंप को चुरा ले गया सरपंच, बच्चों को स्कूल में पानी की किल्लत, नए बिल लगाकर भ्रष्टाचार की तैयारी](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211226-WA0001.jpg?fit=720%2C480&ssl=1)
संतोष जायसवाल, खड़गवां। गदर फिल्म का सीन तो याद होगा, जिसमें सनी देओल ने पाकिस्तान में अपनी पत्नी और बेटे के लिए तैश में आकर हैंडपंप उखाड़ा था, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने है. यहां एक पुराने हैंडपंप के पाइप और हैंडल की चोरी हो गई है. ये ऐसी वैसी चोरी नहीं है, बल्कि ये करप्शन करने के लिए चोरी की गई है. इस चोरी में सरपंच साहब का बड़ा हाथ हैं, क्योंकि रातो-रात वारदात को अंजाम दिए हैं, ताकि किसी को भनक न लगे, लेकिन एक गलती से इनकी पोल खुल गई.
दरअसल, अमका ग्राम पंचायत में नए नलकूप खनन में पुराने हैंड पंप के पाइप और हैंडल को निकालकर नए हैंड पंप में लगा दिया गया है. नए सामग्री खरीदी का बिल लगाकर पैसा आहरण करने की तैयारी की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत अमका के बैगा पारा में मोहल्लेवासियों को साफ पानी मिलने लगे, इस उद्देश्य से हैंड पंप का खनन कराया गया था, जिससे हैंड पंप में ग्राम पंचायत अमका के लोगों को पानी मिल सके, लेकिन यहां सरपंच ने मनमानी करते हुए स्कूल प्रांगण में लगे पुराने हैंड पंप को निकालकर नए हैण्ड पंप में लगा दिया, जिससे स्कूल प्रांगण में बने शौचालय में पानी की दिक्कत होने लगी है.
पुराने हैंड पंप का हैंडल और पाइप निकालने के बाद झाड़ियों से ढक दिया गया था. ग्रामीण जब सुबह स्कूल प्रांगण में पहुंचे, तो हैंड पंप गायब था. वहां झाड़ियों से ढक दिया गया था. ग्रामीणों को लगा की हैण्ड पम्प चोरी हो गया है जिस बात की जानकारी सरपंच को दी गई तब पता चला कि हैंड पंप चोरी नहीं, बल्कि सरपंच के ने निकालकर नया बिल बाउचर बनाने का काम किया है. नए बोर में पुराने हैंड पंप का पाइप और हैंडल लगा दिया. पुराने हैंड पंप को बंद कर दिया गया है, जबकि हैंड पंप में पानी पर्याप्त मात्रा में है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब नया बोर खनन होता है, तो उस बोर में सब समान जैसे पाइप हैंडल नया लगता है, लेकिन हम लोग पहली बार देख रहे हैं कि नए बोर में पुराने हैंड पंप का सामान खोलकर लगाया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्थल से हैंड पंप के सामान खोले गए हैं, वहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 4•50 हजार का कुछ महीनों पहले शौचालय बनाया गया है, जिस शौचालय के पास का हैंड पंप खोल देना समझ से परे है. ऐसे में शौचालय जाने वालों को पानी कैसे मिलेगा.