जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

शपथ से पहले मुखिया का कत्ल: चुनाव जीतने के बाद नहीं खिला बकरा मांस, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

 

मुंगेर. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले ही बिहार के मुंगेर जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है. यहां नक्‍सलियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया (Mukhia Murder News) को शपथ लेने से ठीक पहले मार डाला. नक्‍सलियों ने उन्‍हें चुनाव न लड़ने की धमकी दी थी. इसके बावजूद उन्‍होंने लोकतंत्र में न केवल अपनी आस्‍था दिखाई, बल्कि चुनव भी जीता. नक्‍सल‍ियों को उनकी लोकप्रियता नागवार गुजरी और एक निहत्‍थे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की गला रेत कर हत्‍या कर दी गई.

शहडोल में रिश्वत लीला LIVE VIDEO: धान खरीदी केंद्र में किसानों से लूटम-लूट, ऑपरेटर ले रहा घूस, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

जानकारी के अनुसार, यह मामला मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के अजीमगंज पंचायत का है. नक्‍सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू (Mukhia Murder News) गला रेत कर उनकी हत्‍या कर दी. नक्‍सलियों ने पूर्व में उन्‍हें पंचायत चुनाव में खड़ा न होने की धमकी दी थी. इस नृशंस हत्‍याकांड को गुरुवार देर रात को अंजाम दिया गया.

अनूपपुर में मनरेगा से ठेकेदार मालामाल ! सरपंच-सचिव और भ्रष्टाचार के चक्कर में ग्रामीण हुए बेरोजगार, लोगों को नहीं मिल रहा काम, खाक छान रहे जिम्मेदार ?

बताया जाता है कि देर रात दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों के मारक दस्ते ने मृतक मुखिया के मथुरा गांव स्थित पैतृक घर पर अचानक धावा बोल दिया. नवनिर्वाचित मुखिया की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के बाद नक्‍सली आराम से पहाड़ी जंगल की ओर चलते बने.

अपने उम्‍मीदवार को जीताना चाहते थे नक्‍सली
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से पहले अजीमगंज पंचायत में नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर एक महिला मुखिया प्रत्याशी का समर्थन करने का फरमान दिया था. साथ ही नाफरमानी कर मुखिया पद हेतु नामंकन दर्ज करवाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई थी.

राजेंद्रग्राम में मौत से मची चीख-पुकार: मधुमक्खियों के झुंड को कौए ने छेड़ा, गुस्साए मक्खियों ने महिला को उतारा मौत के घाट, नहीं पहुंची एंबुलेंस

बताया जाता है कि धमकी की उपेक्षा कर कई लोगों ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इन्‍हीं में से एकमृ परमानंद टुडू को चुनाव में जीत मिली थी. परमानंद टुडू 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही नकी हत्‍या कर दी गई.

इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत है. कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. डीएसपी सदर नंदजी प्रसाद ने कहा कि नक्सली हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है.

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button