स्लाइडर

MP पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: OBC आरक्षण पर सियासी घमासान के बीच मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर रार और तकरार जारी है. पक्ष-विपक्ष में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच OBC आरक्षण मसले पर सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर विधानसभा में OBC आरक्षण का मुद्दा जोर शोर से उठाया. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपराध किया है, वे खुद अब हमसे जवाब मांग रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार फैसले में संशोधन के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है. इन सबको लेकर घमासान जारी है.

राजेंद्रग्राम में मौत से मची चीख-पुकार: मधुमक्खियों के झुंड को कौए ने छेड़ा, गुस्साए मक्खियों ने महिला को उतारा मौत के घाट, नहीं पहुंची एंबुलेंस

कमलनाथ ने क्या सवाल पूछा था ?
प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता कमलनाथ ने कहा कि पिछले दिन सदन में आश्वासन दिया था कि चुनाव केवल आरक्षण के साथ होंगे. मुख्यमंत्री को सदन में बताना चाहिए कि पिछले 24 घंटों में इस बारे में क्या किया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई क्या होगी?.

MP के खाद्य मंत्री पर बड़ा आरोप: कांग्रेस विधायक ने कहा- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल कर रहे दलाली, शिवराज सरकार को नहीं पता 5 साल में कितना खराब हुआ चावल और गेहूं

मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी सदन को देनी चाहिए, ताकि आगे क्या होने वाला है इसकी जानकारी राज्य की पंचायतों को मिल सके. राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. फॉर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि नामांकन वापस लिया जाए या चुनाव लड़ा जाए. सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

VIDEO- तेरी मेरी दोस्ती नहीं छूटेगी.. लोगों का ध्यान खींच रही बंदर और कुत्ते की यारी, 5 दिनों से कुत्ते के बच्चे को अपने साथ लेकर घुम रहा बंदर

नरोत्तम मिश्रा ने क्या दिया जवाब ?

कमलनाथ के OBC आरक्षण वाले सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra on obc reservation in bhopal) ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हमारी मांग स्वीकार की गई, यह अर्ध सत्य है. गुनहगार जिन्होंने पिछड़ों के साथ अन्याय किया. वह खुद पूछ रहा है यह आपका गुनाह था जो पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार फैसले के रिवीजन को लेकर कोर्ट जा रही है.

Show More
Back to top button