छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP प्रत्याशी नोट बांटते VIDEO VIRAL: नेताजी लोगों को रुपए देते कैमरे में हुए कैद, बोले- नाश्ता पानी के लिए देना पड़ता है

रायपुर। बीरगांव निकाय चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे, लेकिन उससे पहले एक VIDEO सामने आया है. इस VIDEO में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लोगों को पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. नेताजी अपनी जेब से 200 रुपये के नोटों की बंडल निकालकर सामने खड़ी महिलाओं और पुरुषों को बेधड़क नोट बांट रहे हैं. कैमरे में कैद हुए बीजेपी प्रत्याशी का नाम पुनाराम साहू है. वह बीरगांव के वार्ड नंबर 37 से प्रत्याशी हैं.

राजेंद्रग्राम में मौत से मची चीख-पुकार: मधुमक्खियों के झुंड को कौए ने छेड़ा, गुस्साए मक्खियों ने महिला को उतारा मौत के घाट, नहीं पहुंची एंबुलेंस

इस VIDEO के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है, मीडिया की पड़ताल में पता चला कि VIDEO 20 दिसंबर यानी वोटिंग वाले दिन का है. इस VIDEO को एक स्थानीय युवक ने अपने फोन में कैद कर लिया. वार्ड नंबर 37 के रोहन स्टेशनरी के ठीक सामने नेताजी लोगों को पैसे दे रहे थे.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है ! अनूपपुर के पंचायत सचिवों का काला कारनामा, डकार गए 42 लाख रुपये, नोटिस-नोटिस खेल रहा प्रशासन

बेहद गंभीर मामला है- बीजेपी

बीरगांव इलाके में इस पूरे मामले की काफी चर्चा है. वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के प्रत्याशी छविराम साहू ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पुनाराम साहू के रुपए बांटने का मामला बेहद गंभीर है, लोगों पर अपना प्रभाव डालने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने ऐसा किया. इसको लेकर लोगों में भी आक्रोश है. कई नेता इस पर संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं.

MP पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर: OBC आरक्षण के साथ ही होंगे चुनाव, शिवराज सरकार ने लिया निर्णय- मंत्री भूपेंद्र सिंह

नेता जी बोले- देना पड़ता है

वीडियो में रुपए देते दिख रहे पुनाराम साहू का अपना तर्क है. उन्होंने कहा कि हां मैंने रुपए दिए हैं मगर यह रुपए मैंने कार्यकर्ताओं के नाश्ते-पानी के लिए दिए थे, कार्यकर्ता हमारे लिए मेहनत करते हैं तो उन्हें नाश्ता पानी के लिए रुपए देने पड़ते हैं. मैंने एक महिला को 200 रुपए पानी और एक युवक को कुछ रुपए नाश्ता लाने के लिए दिया था.

MP पंचायत चुनाव बड़ी खबर: CM शिवराज ने OBC आरक्षण को लेकर बुलाई बैठक, उमा भारती ने कही थी ये बात, कांग्रेस भी साथ…

कांग्रेस प्रत्याशी के घर के बाहर बोतल की लेन-देन

हाल ही में बीरगांव इलाके के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष साहू के घर के ठीक बाहर शराब की बोतल की लेनदेन का वीडियो भी सामने आ चुका है. वार्ड नंबर 35 के इस VIDEO के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया था.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: