अनूपपुर ब्रेकिंग: CEO के आदेश की अवहेलना, 9 अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस, 3 दिन के भीतर मांगा गया जवाब
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित 9 अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ ने कारण बताओ नोटिस थमाया है. उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है.
अनूपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हर्षल पंचोली ने जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें जिला परिवहन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सर्व शिक्षा अभियान डीपीसी, आरईस ईई, नगर पंचायत जैतहरी सीएमओ, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री, महाप्रबंधक उद्योग, ईई पीएचई, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री शामिल है.
इन सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. ये अधिकारी जनसुनवाई में अनुपस्थित थे. बता दें कि मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित किया गया था. जिसमें सीईओ ने सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे. लेकिन अधिकारियों ने आदेश की अवहेलना की.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001