यूपी। करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र निवासी रेहाना (55) पुत्री गजाला (20) और फर्रुखाबाद निवासी उसकी रिश्तेदार आमना (45) की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं. सभी लोग आगरा के अस्पताल से लौट रहे थे. रेहाना और ग़ज़ाला सौरिच के कबीरपुर के रहने वाले थे. वह शनिवार को फर्रुखाबाद स्थित अजीजलपुर आमना के घर आई थी. परिवार के सदस्य सोनी भी उनके साथ थे. सोनी का इलाज आगरा में चल रहा है और गजला भी उसी अस्पताल में दिखाई जानी थी.
एक्सीडेंट न्यूज: टैंकर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों की मौत, हादसे के बाद टैंकर में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग वैन से आगरा पहुंचे थे. फर्रुखाबाद लौटते समय करहल क्षेत्र में सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में वैन में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा.
MP में बोरवेल हादसा: बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, जमीन के अंदर और बाहर मची चीख-पुकार
वहां ग़ज़ाला, रिहाना और आमना की मौत हो गई. कन्नौज के किदवई नगर निवासी सोनी और सौरीच के सराय गांव निवासी वैन चालक सादीम अली का इलाज चल रहा है. पुलिस ने देर रात सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू किया. वैन के मालिक शाहिद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001