जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

जेठ ने बहू को जिंदा जलाया: कोई बचाने न आए इसलिए रॉड लेकर खड़ा रहा, चरित्र पर करता था शक

Brother-in-law burns daughter-in-law alive in Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जेठ ने पहले अपने छोटे भाई की पत्नी यानी बहू को रॉड से जमकर पीटा, फिर उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला घर से बाहर भागी और मदद मांगती रही, वो रॉड लेकर खड़ा रहा, ताकि कोई मदद के लिए पास न आ सके। काफी देर तक तड़पने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना 23 दिसंबर शनिवार सुबह ढोढर की है। पुलिस ने आरोपी सुरेश राठौड़ (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी को बहू के चरित्र पर शक था। उसने अपने छोटे भाई (महिला के पति) की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ‘बहू निर्मला (33 वर्ष) की वजह से छोटे भाई प्रकाश राठौड़ (37 वर्ष) ने जून में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। ढोढर के एक फुटवियर व्यवसायी का बहू के घर आना-जाना था। उसी के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या करायी है।

चार जून को करोड़ों रुपये की संपत्ति का बंटवारा हुआ था

अपने पति प्रकाश की मौत के बाद निर्मला अपनी बेटी के साथ अपने ससुराल वालों से अलग दूसरे घर में रहती थी। जेठ सुरेश राठौड़ अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। परिवार मूलतः जावरा के पास लुहारी गांव का रहने वाला है। पिता शंभूलाल राठौड़ लाइनमैन पद से सेवानिवृत्त हुए। उसकी लुहारी फोरलेन के किनारे जमीन थी, जिसे उसने कुछ माह पहले ही बेची थी। ढोढर में भी फोरलेन के किनारे करोड़ों की जमीन है। 4 जून 2023 को दोनों बेटों के बीच संपत्ति का बंटवारा हो गया।

भाई का आरोप- संपत्ति के लिए बहन को मार डाला

निर्मला का मायका बिनौली गांव में है। उसके भाई देवीलाल का कहना है कि मेरी बहन पर लगे बुरे चरित्र के आरोप झूठे हैं। सच तो यह है कि ससुराल वाले लालची होते हैं। जेठ सुरेश ने संपत्ति के लिए मेरी बहन की हत्या कर दी।

पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने शाम करीब 5 बजे शव को एसडीएम कार्यालय के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी का घर तोड़ने और निर्मला के बच्चों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button