
रायपुर। राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. खम्हारडीह इलाके में शातिर चोरों ने फिर एक मकान का ताला तोड़ा है. मकान के भीतर घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. दूसरे कमरे में सो रहे मकान मालिक अमित कुमार घृतलहरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. इसके बाद अन्य कमरे में अलमारी में रखे नकदी और गहने लेकर चोर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक ठेकेदारी का काम करने वाले रामरतन घृतलहरे खम्हारडीह इलाके के वीआईपी स्टेट में रहता है. रामरतन चंदखुरी अपने बड़े बेटे से मिलने चला गया था. इसके घर के एक हिस्से में अलग से बने कमरे में इसका छोटा बेटा अमित रहता है.
इसने अपने पिता रामरतन को फोन कर बताया कि बाहर से उसके कमरे का दरवाजे को कोई बंद कर दिया है. इसके बाद जब घर जाकर चेक किया गया तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था. उसमें रखे नगदी 30 हजार और 2 लाख 20 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात नहीं थे.
विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि मामले में साइबर और थाने की सिविल टीम लगी हुई है. कुछ सीसीटीवी फुटेज जरूर मिले हैं, लेकिन उसमें कुछ क्लियर दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए अन्य सुरागों का पता लगा रही है. जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001