MP BIG BREAKING: 4 विधायक जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, जानिए कहां के नेताजी तैयार रखे हैं रिजाइन लेटर ?
भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. चुनावी समर में सत्ताधारी बीजेपी को दलबदल का सामना करना पड़ रहा है. इस बार कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी की नीति पूरी तरह से खराब हो गई है. भाजपा के सभी सिद्धांतों को दबा दिया गया है.
मूल भाजपाइयों को कुचला जा रहा
उन्होंने आरोप लगाया कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचला जा रहा है. उनकी अनदेखी की जा रही है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो वफादार नेता बैजनाथ यादव और राकेश गुप्ता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में लौट आए हैं.
रघुवंशी का कांग्रेस से टिकट पक्का !
वीरेंद्र रघुवंशी मौजूदा विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य भी थे. इससे पहले, 2007 के उपचुनाव और 2008 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया ने ही रघुवंशी के लिए शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट सुनिश्चित किया था.
उन्होंने 2007 का उपचुनाव जीता, लेकिन 2008 का चुनाव हार गए. इसके बाद 2013 में भी उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला, लेकिन वह यशोधरा राजे सिंधिया से चुनाव हार गए. जिसके बाद रघुवंशी बीजेपी में शामिल हो गए थे.
रघुवंशी को शिवपुरी से कांग्रेस का टिकट
वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी भविष्य की योजना स्पष्ट नहीं की, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. कांग्रेस उन्हें चौथी बार शिवपुरी सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.
नाथ के संपर्क में कई नेता
वहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि बीजेपी के कई नेता मेरे संपर्क में हैं. चाहे वह सिंधिया समर्थक हो या कोई अन्य भाजपा नेता, अगर हमारा स्थानीय संगठन सहमत होगा, तभी हम उसे कांग्रेस में प्रवेश देंगे. यहां तक कि जब समंदर पटेल आए तो वे हमारे अधिकांश स्थानीय नेताओं की सहमति से ही आए.
कौन शामिल हुआ कांग्रेस में ?
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह, पूर्व विधायक देशराज सिंह के बेटे यादवेंद्र सिंह और समंदर सिंह पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
कौन-कौन विधायक दे सकते हैं इस्तीफा ?
सूत्रों के मुताबिक अकेले रघुवंशी ही नहीं विंध्य से 2, महाकौशल और बुंदेलखंड से भी 1-1 बीजेपी विधायकों ने अपना इस्तीफा तैयार रखा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS