अनूपपुर। कलेक्टर सोनिया मीना ने तहसील अनूपपुर के ग्राम पसला में सोन नदी में खनिज रेत का अवैध उत्खनन कार्य करने पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पर 5 लाख 93 हजार 750 रुपये का जुर्माना लगाया है. ये लगातार सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा था. लंबे शिकायत के बाद कलेक्टर ने कदम उठाया है. इससे दूसरे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. सूत्र बताते हैं कि कई खनन माफिया शॉर्ट लिस्टेड किए गए हैं. उनपर भी जल्द गाज गिर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक बरबसपुर निवासी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह को म.प्र. रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 के अध्याय-10 के नियम 20 (1) के तहत अनावेदक प्रश्मन की असहमत की स्थिति में प्रस्तावित रेत रायल्टी का न्यूनतम 50 गुना 5 लाख 93 हजार 750 रुपये जुर्माना लगाया गया है. अनूपपुर खनिज अधिकारी को भेजकर निर्देशित किया गया है कि अर्थदण्ड की राशि शासकीय कोष में जमा कराया जाए.
सीएम हेल्पलाइन शिकायत के आधार पर तहसील अनूपपुर के ग्राम पसला में सोन नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज अमले द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, जहां पाया गया कि खदान स्वीकृत नहीं होने पर भी खनिज रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित जनों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में रेत खनन का कार्य बरबसपुर निवासी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कराया जाकर स्थानीय ट्रेक्टरों के सहायता से रेत की बिक्री और परिवहन किया जाता है, जिस पर तत्कालीन खनिज निरीक्षक द्वारा मौके से उत्खनन स्थल की पैमाइस की जाकर लगभग 95 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन प्रतिवेदित किया गया.
अन्य माफिया पर कब पड़ेगी नजर
बता दें कि अनूपपुर में कई ऐसे रेत माफिया भरे पड़े हैं, जिनपर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है. ऐसे में लगातार सोन नदी का सीना छलनी करने में माफिया आतुर है. कलेक्टर मैडम के आने बाद ये कार्रवाई से कुछ लोगों में दहशत जरूर है, लेकिन हमेशा की तरह फिर जस के तस दिखने लगेगा. इससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है, लेकिन प्रशासन कुछ ठोस कदम उठाता नहीं दिख रहा है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001