स्लाइडर

तबादला BREAKING: MP में थोक में प्रशासनिक सर्जरी, 27 IAS अफसरों का तबादला, 11 जिलों के बदले गए कलेक्टर्स

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में तबादलों का दौर लगातार जारी है. प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. पूरे प्रदेश में (27 IAS officers transfer) 27 आईएएस (IAS) अफसरों का (27 IAS officers) तबादला (Collectors transferred) कर दिया गया है. साथ ही दर्जन भर कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने आदेश जारी कर दिया है.

जारी सूची के मुताबिक होशंगाबाद, अशोकनगर, सागर, अलीराजपुर, धार, नरसिंहपुर शहडोल, सीधी, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, बालाघाट एवं निवाड़ी के कलेक्टर का तबादला(transfer of collectors)  किया गया है.

शहडोल कलेक्टर (IAS) डॉ सत्येंद्र सिंह को यहां से स्थानांतरित करके उन्हें उपसचिव बनाया गया है. वहीं उनकी जगह वंदना वैद्य को शहडोल कलेक्टर का प्रभार दिया गया है. 2009 के बैच की वंदना वैद्य इससे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर में सचिव के पद पर थी.

देखिए आदेश की कॉपी-

Show More
Back to top button