स्लाइडरस्वास्थ्य

अनूपपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार: हर मर्ज की दवा बताकर मरीजों से ऐंठ रहे मोटी रकम, जान से भी कर रहे खिलवाड़, मौन बैठा स्वास्थ्य विभाग!

शैलेंद्र विश्वकर्मा,अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कायलांचल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है. झोलाछाप डॉक्टर हर मर्ज का इलाज कर रहे हैं. इनका यह कारोबार तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद हो गए हैं. जिले के कोयलांचल क्षेत्र कोतमा, बिजुरी, जमुना, बदरा और भालूमाड़ा नगर सहित आसपास के गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक खोल रखा है. आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में लगभग 3 दर्जन से भी ज्यादा फर्जी डॉक्टरों ने अवैध क्लीनिक का संचालन कर रखा है. छोटे से लेकर बड़े मर्ज तक की दवाइयां डॉक्टरों के क्लीनिक में ही उपलब्ध हो जाती हैं. मरीजों से इलाज के एवज में अच्छी खासी रकम भी ऐंठ ली जाती है.

गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा, मरीजों से लूट

कोयलांचल क्षेत्र में तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर गंभीर बीमारियों के इलाज करने का दावा करते हैं. क्षेत्र के मजदूर और ग्रामीणों को इलाज का दावा कर लंबी रकम वसूली करते हैं. गंभीर बीमारियों में बाबासीर, भगंदर, हाइड्रोसील, फिशर के साथ किडनी और पथरी के इलाज का भी दावा करते हैं. इतनी गंभीर बीमारियों का इलाज बिना डिग्री के निरंतर जारी है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. बिना डिग्री प्रैक्टिस के डिप्लोमा के बूते गंभीर बीमारियों के इलाज के नाम पर मरीजों के साथ ठगी की जा रही है. उनके जान को जोखिम में डाला जा रहा है.

पुष्पराजगढ़ में मलाईदार कुर्सी: ट्रांसफर के ढाई महीने बाद भी डटे हैं साहब, जुगाड़ से रोकी रिलीविंग, कमाई का जरिया बना अनूपपुर जिला ?

इन जगहों पर झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला

अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जमुना, कोतमा, हरद, छोहरी, धुरवासिन, दैखल, कुशियरा, फुनगा, लतार भालूमाडा सहित सैकड़ों गांव में 3 दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं. 90% ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में दवाई कर केस बिगड़ने के बाद मरीज को अंत में हॉस्पिटल जाने की सलाह देने से पीछे नहीं हटते.

एमबीबीएस डॉक्टरों को नाकारा बता किया जाता है दुष्प्रचार

कोयलांचल के ग्रामीण अंचल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर जिला चिकित्सालय और उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टरों को नाकारा बताते हैं. ऐसा कहकर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानदारी वर्षों से जमा रखे हैं. वर्षों से ग्रामीण अंचल क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासियों का दोहन करते चले आ रहे हैं.

अनूपपुर में 3 ANM निलंबित: वैक्सीनेशन महाअभियान में बरती लापरवाही, 3 एएनएम सस्पेंड और 3 स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस जारी

CMHO ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद कोयलांचल क्षेत्र में जल्द टीम गठित कर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.

एक युवक की हो चुकी है मौत

बता दें कि पहले भी लॉकडाउन के समय कोतमा में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण युवक की मौत हो चुकी है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है. गलत इलाज करने वाले डॉक्टर का क्लीनिक भी सील किया गया था. युवक ने खुद वीडियो बनाकर उक्त डॉक्टर के कृत्य को उजागर किया था. उसने स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई करने की मांग की थी.

राजेंद्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

क्या कार्रवाई करेगी स्वास्थ्य विभाग ?

जिसके बाद दिखाए की कार्रवाई कर स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मामले की फाइल को दबा दिया था. अब देखना यह है कि क्या फिर किसी युवक के जान जाने का इंतजार स्वास्थ्य विभाग कर रहा है या फिर वाकई अनूपपुर में अवैध क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button