Rape case registered on SDO: मध्य प्रदेश में सिंचाई विभाग का एक अधिकारी हनीट्रैप का शिकार हो गया. दुष्कर्म के मामले में फंसाने का डर दिखाकर तीन लोगों ने 10 लाख रुपये ले लिए. अधिकारी के खिलाफ एक नाबालिग ने भी रेप का मामला दर्ज कराया है. हालांकि अधिकारी की ओर से हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला भी दर्ज किया गया है.
जाल में फंसा अफसर
मामला ग्वालियर का है, जहां श्योपुर में सिंचाई विभाग में पदस्थ एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया (60) मंगलवार रात ग्वालियर के पड़ाव थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब तीन महीने पहले उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉल करने वाली एक महिला थी. कुछ देर बात करने के बाद फोन कट गया.
दोस्ती के बाद अश्लीलता की हदें पार
इसके बाद उसके पास लगातार महिला के फोन आने लगे. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. पहले साधारण बातें होती रहती थीं. धीरे-धीरे अश्लील बातें होने लगीं. व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल में भी अश्लील हरकतें की गईं. इसी बीच महिला ने अटेरिया के वीडियो और फोटो बना लिए. कुछ दिन बाद वह अटेरिया का हवाला देकर ब्लैकमेल करने लगी.
होटल में बुलाया और 10 लाख रुपए ले लिए
एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया ने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई को महिला ने उन्हें फोन कर पैसे मांगे. एसडीओ ग्वालियर पहुंचे और पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल रॉयल विलास में रुके. महिला अपने साथ अभिदेव नाम के एक युवक और एक नाबालिग लड़की को लेकर आई थी. यहां उसने 10 लाख रुपये मांगे.
अब दुष्कर्म का केस दर्ज
अटेरिया ने पांच लाख रुपए दे दिए, लेकिन वे 10 लाख पर अड़े रहे. पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी. इस पर एसडीओ ने चार लाख रुपये और देने को कहा. महिला ने यह भी लिखकर दिया कि वह उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं कराएगी. इसके बाद अटेरिया श्योपुर लौट आए. अब दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS