अमरकंटक: अमरकंटक से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. अमरकंटक के रहने वाले एक शख्स ने कपिलधारा में कूदकर खुदकुशी कर ली है. इस वारदात से अमरकंटक में सनसनी फैल गई है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. मामले में अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, अमरकंटक के कपिलधारा में ये हादसा हुआ है. जहां युवक ने 100 फ़ीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. खुदकुशी के बाद लंबे समय तक शव पानी में पड़ा रहा. घर वालों की शिकायत के बाद युवक की तलाश पुलिस कर रही थी.
इसी बीच पुलिस को कपिलधारा में युवक की लाश मिली. सूत्रों के मुताबिक लाश में जख्म के निशान हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले को अलग अलग एंगल से देख रही है. पुलिस के मुताबिक युवक का नाम बलिराम (45) है, जो जलप्रपात में कूदकर खुदकुशी कर ली.
MP-CG टाइम्स ने इस मामले को लेकर अमरकंटक थाना टीआई मनोज दीक्षित से बातचीत की. उन्होंने बताया कि युवक बिना चप्पल के लुंगी में ही घर से निकला था. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंची. जहां युवक की लाश पानी में पड़ी मिली.
टीआई ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि युवक का पांव फिसला है या उसने खुदकुशी की है. इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
साड़ी के विवाद में हत्या: छठ के लिए नई साड़ी नहीं खरीदने पर भड़की पत्नी, तो नाराज पति ने मार दी गोली
बता देंं कि इसके पहले एक लड़की प्यार में सोनमुड़ा पहाड़ से छलांग लगा दी थी. आंखों ही आंखों में प्यार के बाद मंदिर में जीने मरने की कसम खाए फिर जब मामूली सी बात को लेकर लड़की जिद कर बैठी तो वह सच में अमरकंटक के पहाड़ से कूदकर जान दे दी थी, जिसमें पुलिस ने उसके प्रेमी को आरोपी बनाया था.
प्रेमी की प्रताडऩा से तंग आकर प्रेमिका ने अमरकंटक के सोनमुड़ा पहाड़ से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. प्रेमिका की लाश देखकर प्रेमी भाग गया था. घटना गौरेला थानांतर्गत सोनमुड़ा पहाड़ी पर 2 नवंबर 2017 को हुई थी. 8 महीने बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001